ETV Bharat / state

जंगली जानवरों की प्यास बुझा रहे कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल्स, बंगाल टाइगर का VIDEO वायरल - man made waterholes of Corbett goes viral

कॉर्बेट में बनाये गये मैन मेड वॉटरहोल(Man made waterhole made in Corbett) फायदेमंद साबित हो रहे हैं. इन मैन मेड वॉटरहोल्स में वन्यजीव पानी पी रहे हैं. हाल ही में मैन मेड वॉटरहोल में पानी पीते बंगाल टाइगर(Bengal tiger drinking water in man made waterhole) का वीडियो पर्यटकों ने शूट किया है.

video-of-bengal-tiger-drinking-water-in-man-made-waterholes-of-corbett-goes-viral
जंगली जानवरों की प्यास बुझा रहे कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल्स
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 9:43 AM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बढ़ती गर्मी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए मैन मेड वॉटरहोल(Man made waterhole made in Corbett) बनाये गये हैं. ये मैन मेड वॉटरहोल वन्यजीवों की प्यास बुझाने में काफी अहम साबित हो रहे हैं. कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल में जंगल के राजा टाइगर ( Bengal tiger drinking water in man made waterhole) के साथ ही अन्य वन्यजीवों को प्यास बुझाते देखा जा सकता हैं. जिससे कॉर्बेट प्रशासन भी गदगद नजर आ रहा है.

कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क में मैन मेड वॉटरहोल(Man made waterhole made in Corbett) का निर्माण किया गया है.जिनमें कुछ प्राकृतिक व कुछ प्रशासन द्वारा बनाए गए हैं. वहीं वॉटरहोल में अब टाइगर और अन्य वन्यजीवों को पानी पीते हुए देखा जा रहा है. जिसका वीडियो कुछ पर्यटकों ने शूट किया है.कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल में टाइगर के पानी पीने का वीडियो तेजी से वायरल( Video viral) हो रहा है.

जंगली जानवरों की प्यास बुझा रहे कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल्स

पढ़ें- 'गार्ड तक नहीं करते सैल्यूट, MLA पद की गरिमा तो रखें', पौड़ी विधायक पोरी का छलका दर्द

बता दें बढ़ती गर्मी के चलते वन्यजीव जंगल से बाहर आबादी की तरफ रुख न करें और जंगल के अंदर ही भरपूर पानी मिल जाए, उसके लिए कॉर्बेट प्रशासन इन वाटरहोल को लगातार भरता है. सूखने पर तुरंत ही पुनः इनको रिचार्ज किया जाता है.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बढ़ती गर्मी को देखते हुए वन्यजीवों के लिए मैन मेड वॉटरहोल(Man made waterhole made in Corbett) बनाये गये हैं. ये मैन मेड वॉटरहोल वन्यजीवों की प्यास बुझाने में काफी अहम साबित हो रहे हैं. कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल में जंगल के राजा टाइगर ( Bengal tiger drinking water in man made waterhole) के साथ ही अन्य वन्यजीवों को प्यास बुझाते देखा जा सकता हैं. जिससे कॉर्बेट प्रशासन भी गदगद नजर आ रहा है.

कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क में मैन मेड वॉटरहोल(Man made waterhole made in Corbett) का निर्माण किया गया है.जिनमें कुछ प्राकृतिक व कुछ प्रशासन द्वारा बनाए गए हैं. वहीं वॉटरहोल में अब टाइगर और अन्य वन्यजीवों को पानी पीते हुए देखा जा रहा है. जिसका वीडियो कुछ पर्यटकों ने शूट किया है.कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल में टाइगर के पानी पीने का वीडियो तेजी से वायरल( Video viral) हो रहा है.

जंगली जानवरों की प्यास बुझा रहे कॉर्बेट के मैन मेड वॉटरहोल्स

पढ़ें- 'गार्ड तक नहीं करते सैल्यूट, MLA पद की गरिमा तो रखें', पौड़ी विधायक पोरी का छलका दर्द

बता दें बढ़ती गर्मी के चलते वन्यजीव जंगल से बाहर आबादी की तरफ रुख न करें और जंगल के अंदर ही भरपूर पानी मिल जाए, उसके लिए कॉर्बेट प्रशासन इन वाटरहोल को लगातार भरता है. सूखने पर तुरंत ही पुनः इनको रिचार्ज किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.