रामनगरः हाई कोर्ट के आदेश के बाद वन प्रभाग ने जब्त किये हथिनी के इलाज के लिए दक्षिण अफ्रीका से पशु डॉक्टर को बुलाया है. अब डॉक्टर लक्ष्मी नाम की हथिनी का इलाज करेंगे. काफी दिनों से पैर में संक्रमण होने से लक्ष्मी बीमार चल रही थी. हालत में सुधार नहीं होने पर विभाग ने विदेशी पशु डॉक्टर का सहारा लिया है. वहीं, डॉक्टरों की मानें तो संक्रमण काफी फैल गया है. जरूरी इलाज के साथ पोषण युक्त भोजन दिए जाने की जरूरत है.
बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद रामनगर वन प्रभाग ने सात निजी पालतू हाथियों को जब्त किया था. जिसे विभाग ने आमडंडा स्थित अस्थाई हाथी खाने में रखा है, लेकिन इसमें से कई हाथी बीमार हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. इनमें लक्ष्मी नाम की हथिनी के पैर में संक्रमण होने से लंबे समय से बीमार चल रही है. लक्ष्मी के इलाज के लिए स्थानीय वेटनरी डॉक्टरों के अलावा पंतनगर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का भी सहारा लिया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी से देहरादून जा रही कार खाई में गिरी, प्रधानाचार्य की मौत
इतना ही नहीं पैर में संक्रमण के चलते डॉक्टरों की राय पर हथिनी के पांवों के लिए जूते भी बनाए गए. साथ ही इलाज में सावधानियां भी बरती गई, बावजूद इसके कुछ सुधार नहीं हो पाया. पैर में संक्रमण के चलते लक्ष्मी बैठ गई थी. जिसे उठाने और इलाज कराने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया. वहीं, हालत में सुधार नहीं होने पर विभाग ने साउथ अफ्रीका के पशु डॉक्टर कोबस रथ को बुलाया है.
विभाग की मानें तो डॉक्टर कोबस रथ साउथ अफ्रीका के कुरुगर नेशनल पार्क के जाने-माने पशु डॉक्टर रहे हैं. रविवार को डॉक्टर कोबस रथ ने आमडंडा हाथी खाने पहुंच कर सभी हाथियों का परीक्षण किया. इस दौरान लक्ष्मी नाम की हथिनी के इलाज के लिए स्थानीय विभागीय पशु डॉक्टरों को कई टिप्स भी दिए. डॉक्टर कोबस रथ का कहना है कि लंबी बीमारी से हथिनी के पांव में संक्रमण फैल गया है. इसके लिए जरूरी इलाज के साथ एनर्जिक डाइट और पोषण देने की आवश्यकता है. साथ ही कहा कि हथिनी को अपने चलने में काफी समय लगेगा.