हल्द्वानीः गुरुवार को हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है. जहां पीएम मोदी 17,500 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही रैली के मद्देनजर नैनीताल पुलिस ने यातायात और पार्किंग व्यवस्था भी बनाई है. जहां रैली में पहुंचने वाले लोग अपने-अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे.
दरअसल, हल्द्वानी में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तो बनाया ही है, साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी बनाई है. जिसकी जानकारी पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को दे रही है. जिससे वीवीआई और जनता आसानी से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सके और उचित जगह पर वाहन पार्किंग कर सके. इसके अलावा रूट की जानकारी भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी गुरुवार को हल्द्वानी में करेंगे जनसभा, CM धामी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
यातायात प्लान और पार्किंग की सुविधा-
- वीआईपी/उच्चाधिकारीगण के लिए पार्किंग की सुविधा गणपति बैंकट हाल में रहेगी. इस पार्किंग की क्षमता 120 कार है. पार्किंग की दूरी कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर है.
- पुलिस प्रशासन कार्मिकों के लिए पार्किंग की सुविधा शिव मंदिर के पास रहेगी. जहां एक साथ 300 कार पार्क हो सकेंगे. यह पार्किंग स्थल 100 मीटर की दूरी पर है.
- पार्टी पदाधिकारियों के लिए पार्किंग की सुविधा दोनहरिया मंदिर के समाने रहेगी. इस पार्किंग क्षमता की 70 कार है. इसके अलावा शिव सुंदरम बैंकट हाल में 70 कारों की पार्किंग की सुविधा रहेगी.
- पत्रकारों के पार्किंग वीरशिबा स्कूल में रहेगी. इसकी पार्किंग क्षमता 30 कार है.
- जनता के लिए कई जगहों पर पार्किंग बनाई गई है. वुडपैकर के पीछे मैदान निकट हाईडिल गेट में 350 बसों की पार्किंग बनाई गई है. शिवमंदिर के निटक खाली प्लॉट मुखानी पंचक्की रोड पर 500 बस क्षमता की पार्किंग की सुविधा रहेगी. इसके अलावा रामलीला मैदान में 200 कार क्षमता की पार्किंग रहेगी.
- मिनी स्टेडियम में 800 कार क्षमता की पार्किंग होगी. देवास सटलर डैन निकट जगदम्बा बैंकट हाल में 30 कार क्षमता और जगदम्बा बैंकट हाल में 20 कार क्षमता की पार्किंग रहेगी.
- श्यामा गार्डन में 50 कार क्षमता, एचएन इंटर कॉलेज मैदान रामपुर रोड में 200 बस क्षमता, सेंटपाल स्कूल में 50 बस या 125 कार क्षमता की पार्किंग रहेगी.
- परख इमेंजिगं सेंटर के पास खाली प्लॉट पर 100 कार क्षमता, नगर निगम इंटर कॉलेज मैदान काठगोदाम में 200 बस क्षमता, उत्थान मंच हीरा नगर में 120 बस क्षमता और रामलीला मैदान शीशमहल में 50 बस क्षमता की पार्किंग सुविधा रहेगी.
- पाठक डेली नीटस के सामने 80 कार क्षमता, वुडलैंड शोरुम के पास नैनीताल रोड पर 150 कार क्षमता, बैंक कॉलोनी दो नहरिया में 100 कार क्षमता और तिरुपति बैंकट हाल एवं सामने खाली प्लॉट निकट पंचक्की चौराहा में 120 बस या 200 कार क्षमता की पार्किंग रहेगी.
- वहीं, क्वीन्स पब्लिक स्कूल में 50 कार क्षमता, आनंद स्वीट के सामने 50 कार क्षमता, बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम के सामने 100 कार क्षमता, सेक्रेट हार्ड पब्लिक स्कूल में 50 कार क्षमता और बीजेपी कार्यालय के निकट 100 कार क्षमता की पार्किंग बनाई गई है.