ETV Bharat / state

नाबालिग चालक ने थामा स्टेयरिंग तो पलटा छोटा हाथी, गर्जिया दर्शन करने जा रहे रामपुर के 17 लोग घायल

author img

By

Published : May 9, 2023, 1:13 PM IST

Updated : May 9, 2023, 7:01 PM IST

रामनगर में नाबालिग वाहन चालक ने 17 श्रद्धालुओं को घायल कर दिया. दरअसल यूपी के रामपुर जिले से 24 लोग रामनगर के गर्जिया माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. वाहन 17 साल का किशोर चला रहा था. इसी दौरान वाहन पलट गया.

ramnagar news
रामनगर समाचार
गर्जिया दर्शन करने जा रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

रामनगर: गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन सड़क पर पलट गया. वाहन में 25 से अधिक श्रद्धालु थे सवार. हादसे में 17 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गर्जिया मंदिर दर्शन करने जा रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त: मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के ग्राम दडियाल टांडा के 25 से अधिक श्रद्धालु छोटा हाथी वाहन में सवार होकर रामनगर से करीब 13 किलोमीटर दूर माता गर्जिया देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी बीच यह वाहन मंदिर जाते समय अनियंत्रित होकर ग्राम लदुआ के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया.

वाहन पलटने से 17 यात्री घायल: वाहन पलटते ही इसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही सभी घायलों को 108 एवं प्राइवेट वाहनों की मदद से उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद राम नगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे.

विधायक ने किया अस्पताल का दौरा: उन्होंने अस्पताल में घायलों से उनका हालचाल जाना. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अस्पताल प्रशासन को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं. घटना के संबंध में अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अस्पताल में इस दुर्घटना में घायल 17 मरीज आए थे. इनमें एक बच्चा व दो अन्य की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बेहतर उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: रामनगर में रोडवेज बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत, चालक की मौत, 6 यात्री घायल

नाबालिग चला रहा था वाहन: 7 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. बाकी मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चला रहा चालक हिमांशु इस घटना में घायल है. उसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है. आपको बता दें कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाना पूरी तरह अपराध है. वहीं इस मामले में प्रशासन व परिवहन विभाग पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

गर्जिया दर्शन करने जा रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

रामनगर: गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन सड़क पर पलट गया. वाहन में 25 से अधिक श्रद्धालु थे सवार. हादसे में 17 लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गर्जिया मंदिर दर्शन करने जा रहे लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त: मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के ग्राम दडियाल टांडा के 25 से अधिक श्रद्धालु छोटा हाथी वाहन में सवार होकर रामनगर से करीब 13 किलोमीटर दूर माता गर्जिया देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी बीच यह वाहन मंदिर जाते समय अनियंत्रित होकर ग्राम लदुआ के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया.

वाहन पलटने से 17 यात्री घायल: वाहन पलटते ही इसमें सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही सभी घायलों को 108 एवं प्राइवेट वाहनों की मदद से उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद राम नगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी, नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे.

विधायक ने किया अस्पताल का दौरा: उन्होंने अस्पताल में घायलों से उनका हालचाल जाना. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अस्पताल प्रशासन को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं. घटना के संबंध में अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अस्पताल में इस दुर्घटना में घायल 17 मरीज आए थे. इनमें एक बच्चा व दो अन्य की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बेहतर उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: रामनगर में रोडवेज बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत, चालक की मौत, 6 यात्री घायल

नाबालिग चला रहा था वाहन: 7 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. बाकी मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चला रहा चालक हिमांशु इस घटना में घायल है. उसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है. आपको बता दें कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाना पूरी तरह अपराध है. वहीं इस मामले में प्रशासन व परिवहन विभाग पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

Last Updated : May 9, 2023, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.