ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते अप्रैल में नहीं हुआ BS-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन, डीलरों ने अपनाया ये तरीका - हल्द्वानी हिंदी समाचार

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण वाहनों के शोरूम बंद थे. इस दौरान वाहनों की खरीदारी न होने से डीलरों के पास BS-4 वाहनों का भारी मात्रा में स्टॉक हो गया था. वहीं, अब शोरूम के स्वामियों ने इन्हें कबाड़ होने से बचाने के लिए अपने रिश्तेदारों और कर्मचारियों के नामों से वाहनों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया.

haldwani
BS-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन
author img

By

Published : May 31, 2020, 1:10 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से 22 मार्च से लॉकडाउन था, जिसकी वजह से सभी वाहनों के शोरूम अभी तक बंद थे. इससे पहले प्रशासन ने BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च मुकर्रर की थी. वहीं, हल्द्वानी में परिवहन विभाग की ओर से लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने के BS-4 के 897 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

BS-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन.

दरअसल, प्रदेश में लॉकडाउन के कारण वाहनों के शोरूम बंद थे. इस दौरान वाहनों की खरीदारी न होने की वजह से डीलरों के पास BS-4 इंजन के दोपहिया और चार पहिया वाहनों का स्टॉक भारी संख्या में था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 30 अप्रैल तक ही इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो सकता था. वहीं, कुछ वाहन शोरूम के स्वामियों ने, वाहनों को कबाड़ होने से बचाने के लिए अपने रिश्तेदारों और कर्मचारियों के नामों से वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा दिया, जिसके बाद अब इन वाहनों को स्टेशनों के ग्राहकों को ट्रांसफर कर बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: विकासनगरः गुस्साए श्रमिकों की पुलिस से झड़प, पथराव में दो सिपाही घायल

वहीं, एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया, कि अप्रैल में BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आए थे. जिसके बाद इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. उधर लॉकडाउन में छूट के बाद अब परिवहन विभाग कार्यालय में BS-6 वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. एआरटीओ ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन की जा सकती है.

हल्द्वानी: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से 22 मार्च से लॉकडाउन था, जिसकी वजह से सभी वाहनों के शोरूम अभी तक बंद थे. इससे पहले प्रशासन ने BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च मुकर्रर की थी. वहीं, हल्द्वानी में परिवहन विभाग की ओर से लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने के BS-4 के 897 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

BS-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन.

दरअसल, प्रदेश में लॉकडाउन के कारण वाहनों के शोरूम बंद थे. इस दौरान वाहनों की खरीदारी न होने की वजह से डीलरों के पास BS-4 इंजन के दोपहिया और चार पहिया वाहनों का स्टॉक भारी संख्या में था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 30 अप्रैल तक ही इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो सकता था. वहीं, कुछ वाहन शोरूम के स्वामियों ने, वाहनों को कबाड़ होने से बचाने के लिए अपने रिश्तेदारों और कर्मचारियों के नामों से वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा दिया, जिसके बाद अब इन वाहनों को स्टेशनों के ग्राहकों को ट्रांसफर कर बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: विकासनगरः गुस्साए श्रमिकों की पुलिस से झड़प, पथराव में दो सिपाही घायल

वहीं, एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया, कि अप्रैल में BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आए थे. जिसके बाद इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. उधर लॉकडाउन में छूट के बाद अब परिवहन विभाग कार्यालय में BS-6 वाहनों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. एआरटीओ ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.