हल्द्वानी: आसमान छू रही सब्जी की कीमतों के बीच अब विक्रेता मनमाने दामों पर सब्जी नहीं बेच पाएंगे. दरअसल नैनीताल जिला प्रशासन ने सब्जियों की कीमत तय कर दी है. जिससे अब हर सब्जी की अलग रेट लिस्ट आएगी और उसी हिसाब से ग्राहकों को सब्जी उपलब्ध होगी. वहीं, अगर सब्ज़ी विक्रेता अपने मनमाने दामों पर सब्जी बेचेंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
मनमाने दाम वसूलने पर होगी कार्रवाई: खाद्य आपूर्ति अधिकारी रेनू त्रिपाठी ने कहा कि विभाग को इस बात क़ी जिम्मेदारी दी गई है कि लिस्ट में टमाटर, करेला, आलू, प्याज समेत हरी सब्जियों के रेट फिक्स किए जाएं. वहीं, अगर लिस्ट चस्पा होने के बावजूद भी सब्जी विक्रेता ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं और उनकी शिकायत मिलती है, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस ने महंंगाई को लेकर किया प्रदर्शन: सब्जी की कीमतों में लगातार उछाल को देखते हुए कांग्रेस ने आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने जमकर नारे लगाए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अभी तक सिलेंडर महंगा था और अब तो सब्जियों के भी दाम आसमान छू रहे हैं, इसलिए कार्यकर्ताओं ने गले में माला डालकर बुद्ध पार्क में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: आसमान छू रहे टमाटर के रेट, लोगों की जेब हो रही ढीली, मुनाफाखोरी रोकने के लिए टीम गठित
देहरादून में रेट लिस्ट चस्पा करने के आदेश: देहरादून की डीएम सोनिका ने मंडी के रिप्रेजेंटेटिव के साथ बैठक की और उन्हें प्रतिदिन फुटकर और खुदरा की रेट लिस्ट देने को कहा. जिसके बाद प्रतिदिन रेट लिस्ट जारी की जा रही है, लेकिन फिर भी दुकानदार बाज नहीं आ रहे हैं. डीएम ने टीम गठित करके छापेमारी की कार्रवाई की और जांच करने के आदेश भी दिए. साथ ही सभी फुटकर विक्रेता की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यहां ₹200 नहीं केवल ₹50 में ले जाइए टमाटर, उत्तराखंड में इस मंडी में आम आदमी को राहत