ETV Bharat / state

LOCKDOWN EFFECT: हरी सब्जियों के दाम में 40 फीसदी की गिरावट

लॉकडाउन और बेमौसम बरसात की वजह से हल्द्वानी सब्जी मंडी में आलू की कीमत में उछाल देखा जा रहा है. वहीं, हरी सब्जियों की कीमतों में 40 फीसदी तक की कमी देखी जा रही है.

haldwani
सब्जियों के दाम गिरे
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 2:19 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन का प्रभाव सब्जियों के दामों पर देखा जा रहा है. जहां पिछले साल मई और जून महीने में आलू 10 से 12 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा था वहीं, इस साल आलू के दामों में दोगुने से भी अधिक की वृद्धि हुई है. वर्तमान में आलू 22 से 25 रुपए तक प्रतिकिलो बिक रहा है. लेकिन बात अगर हरी सब्जियों की करें तो सब्जियों के दामों में 40% तक गिरावट देखी जा रही है.

haldwani news
हल्द्वानी सब्जी मंडी
haldwani
सब्जियों की कीमत में गिरावट

हल्द्वानी सब्जी मंडी में पिछले साल इस समय आलू की कीमत 10 से 12 रुपए किलो थी. इस बार आलू 22 से 25 रुपए किलो बिक रहा है. इसके अलावा पिछले साल प्याज की कीमत 12 से 13 रुपए किलो थी. प्याज इस साल भी उसी कीमत पर मिल रहा है. वहीं, लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा हरी सब्जियों पर पड़ी है. मंडी में हरी सब्जियों के दामों में 40% तक की गिरावट देखी जा रही है.

सब्जियों के दाम में गिरावट
haldwani
सब्जियों के दाम गिरे
haldwani
लौकी 4-6 रुपए/किलो
सब्जी जून 2019 की कीमतजून 2020 की कीमत
आलू10-12 रुपए/किलो22-25 रुपए/किलो
प्याज12-13 रुपए/किलो12-13 रुपए/किलो
गोभी35-40 रुपए/किलो15-20 रुपए/किलो
टमाटर35-40 रुपए/किलो10-12 रुपए/किलो
लौकी10-12 रुपए/किलो4-6 रुपए/किलो
शिमला मिर्च20 रुपए/किलो5-10 रुपए/किलो
भिंडी15-20 रुपए/किलो8-10 रुपए/किलो

हल्द्वानी मंडी के आलू-फल-सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोग सब्जियों की कम खरीददारी कर रहे हैं. लोगों के पास पैसे नहीं है. खेतों में सब्जियों का उत्पादन हो रहा है, लेकिन बाहर से मंडियों तक सब्जियां नहीं पहुंच पा रही हैं. बाजारों में सब्जियों की डिमांड नहीं है, जिसके चलते हरी सब्जियों के दामों में 40% तक गिरावट देखी जा रही है.

haldwani
टमाटर 10-12 रुपए/किलो

ये भी पढ़ें: आज के फल और सब्जियों के दाम

वहीं, आलू व्यापारी नीरज गर्ग के मुताबिक पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से आने वाला आलू इस साल मंडियों में कम पहुंच रहा है. बेमौसम हुई बरसात के चलते कई प्रदेशों का आलू खराब हो चुका है. इस वर्ष आलू का उत्पादन कम हुआ है, जिसके चलते कोल्ड स्टोर में आलू का स्टॉक कम है. इसकी वजह से आलू के दामों में इजाफा देखा जा रहा है.

haldwani
आलू के दाम में उछाल

हल्द्वानी: लॉकडाउन का प्रभाव सब्जियों के दामों पर देखा जा रहा है. जहां पिछले साल मई और जून महीने में आलू 10 से 12 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा था वहीं, इस साल आलू के दामों में दोगुने से भी अधिक की वृद्धि हुई है. वर्तमान में आलू 22 से 25 रुपए तक प्रतिकिलो बिक रहा है. लेकिन बात अगर हरी सब्जियों की करें तो सब्जियों के दामों में 40% तक गिरावट देखी जा रही है.

haldwani news
हल्द्वानी सब्जी मंडी
haldwani
सब्जियों की कीमत में गिरावट

हल्द्वानी सब्जी मंडी में पिछले साल इस समय आलू की कीमत 10 से 12 रुपए किलो थी. इस बार आलू 22 से 25 रुपए किलो बिक रहा है. इसके अलावा पिछले साल प्याज की कीमत 12 से 13 रुपए किलो थी. प्याज इस साल भी उसी कीमत पर मिल रहा है. वहीं, लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा हरी सब्जियों पर पड़ी है. मंडी में हरी सब्जियों के दामों में 40% तक की गिरावट देखी जा रही है.

सब्जियों के दाम में गिरावट
haldwani
सब्जियों के दाम गिरे
haldwani
लौकी 4-6 रुपए/किलो
सब्जी जून 2019 की कीमतजून 2020 की कीमत
आलू10-12 रुपए/किलो22-25 रुपए/किलो
प्याज12-13 रुपए/किलो12-13 रुपए/किलो
गोभी35-40 रुपए/किलो15-20 रुपए/किलो
टमाटर35-40 रुपए/किलो10-12 रुपए/किलो
लौकी10-12 रुपए/किलो4-6 रुपए/किलो
शिमला मिर्च20 रुपए/किलो5-10 रुपए/किलो
भिंडी15-20 रुपए/किलो8-10 रुपए/किलो

हल्द्वानी मंडी के आलू-फल-सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोग सब्जियों की कम खरीददारी कर रहे हैं. लोगों के पास पैसे नहीं है. खेतों में सब्जियों का उत्पादन हो रहा है, लेकिन बाहर से मंडियों तक सब्जियां नहीं पहुंच पा रही हैं. बाजारों में सब्जियों की डिमांड नहीं है, जिसके चलते हरी सब्जियों के दामों में 40% तक गिरावट देखी जा रही है.

haldwani
टमाटर 10-12 रुपए/किलो

ये भी पढ़ें: आज के फल और सब्जियों के दाम

वहीं, आलू व्यापारी नीरज गर्ग के मुताबिक पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से आने वाला आलू इस साल मंडियों में कम पहुंच रहा है. बेमौसम हुई बरसात के चलते कई प्रदेशों का आलू खराब हो चुका है. इस वर्ष आलू का उत्पादन कम हुआ है, जिसके चलते कोल्ड स्टोर में आलू का स्टॉक कम है. इसकी वजह से आलू के दामों में इजाफा देखा जा रहा है.

haldwani
आलू के दाम में उछाल
Last Updated : Jun 10, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.