हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में आने-जाने वाले लोगों को जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने का मौका मिल सकता है. इज्जतनगर रेलवे की डीआरएम रेखा यादव ने कहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन इज्जतनगर मंडल में हो सकता है, जिसकी शुरुआत काठगोदाम से की जा सकती है. जिसके लिए प्रपोजल दिया गया है.
पाइपलाइन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रपोजल: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रपोजल इज्जतनगर मंडल की तरफ से भारतीय रेलवे को भेजा गया है. जिसका तोहफा जल्द कुमाऊं की जनता को मिल सकता है. क्योंकि कुमाऊं मंडल में साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. इस लिहाज से वंदे भारत ट्रेन का संचालन काफी अहम माना जा रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से पूरे कुमाऊं मंडल में पर्यटन को पंख लगेंगे. साथ ही लोगों का सफर भी आसान होगा. इज्जतनगर रेलवे की डीआरएम रेखा यादव के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रपोजल पाइपलाइन में है, जिसका इंतजार सभी लोगों को है. वहीं ट्रेन का संचालन होने से लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा मिलेगी.
रेलवे लाइन को सुरक्षित करने के लिए बनाए जा रहे चेक डैम: गौर हो कि भारी बरसात और भूस्खलन के चलते काठगोदाम से शंटिंग लाइन में दिक्कत आने पर डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि रेलवे लाइन को सुरक्षित करने के लिए चेक डैम बनाए जा रहे हैं. भूस्खलन की वजह से रेलवे ट्रैक को जो नुकसान पहुंचा है, उसको दुरुस्त किया जा चुका है. अगले मानसून सीजन में रेलवे ट्रैक या शंटिंग लाइन को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.