हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में भारत गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट का पुलिस ने तीन घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूट की रकम भी बरामद की गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलमान, निवासी इंदिरा नगर बताया है.
हल्द्वानी सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि भारत गैस एजेंसी की गाड़ी इंदिरा नगर क्षेत्र में होम डिलीवरी कर रही थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने डिलीवरी ब्वॉय संजय से खुले पैसे मांगने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया. डिलीवरी ब्वॉय संजय के पास 41500 थे, जिन्हें बदमाश लूट कर फरार हो गए थे.
पढ़ें- रुद्रपुर: सिडकुल की कंपनी के HR हेड ने विषैला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
संजय ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देरी किए बिना इलाके में नाकेबंदी की और बदमाश की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरे की पहचान हो गई है. वहीं जब बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, तब एक बच्चे ने भी उसे पहचान लिया था. इसके बाद पुलिस ने इंदिरा नगर क्षेत्र से आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्चे को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.