ETV Bharat / state

तीन घंटे में लूट का आरोपी गिरफ्तार, गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से लूटे थे रुपए - हल्द्वानी में लूट की वारदात

हल्द्वानी पुलिस ने तीन घंटे के अंदर लूट का खुलासा कर दिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

robbery case in Haldwani
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 9:59 PM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में भारत गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट का पुलिस ने तीन घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूट की रकम भी बरामद की गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलमान, निवासी इंदिरा नगर बताया है.

हल्द्वानी सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि भारत गैस एजेंसी की गाड़ी इंदिरा नगर क्षेत्र में होम डिलीवरी कर रही थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने डिलीवरी ब्वॉय संजय से खुले पैसे मांगने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया. डिलीवरी ब्वॉय संजय के पास 41500 थे, जिन्हें बदमाश लूट कर फरार हो गए थे.

तीन घंटे में लूट का आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें- रुद्रपुर: सिडकुल की कंपनी के HR हेड ने विषैला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

संजय ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देरी किए बिना इलाके में नाकेबंदी की और बदमाश की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरे की पहचान हो गई है. वहीं जब बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, तब एक बच्चे ने भी उसे पहचान लिया था. इसके बाद पुलिस ने इंदिरा नगर क्षेत्र से आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्चे को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में भारत गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट का पुलिस ने तीन घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूट की रकम भी बरामद की गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलमान, निवासी इंदिरा नगर बताया है.

हल्द्वानी सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि भारत गैस एजेंसी की गाड़ी इंदिरा नगर क्षेत्र में होम डिलीवरी कर रही थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने डिलीवरी ब्वॉय संजय से खुले पैसे मांगने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया. डिलीवरी ब्वॉय संजय के पास 41500 थे, जिन्हें बदमाश लूट कर फरार हो गए थे.

तीन घंटे में लूट का आरोपी गिरफ्तार.

पढ़ें- रुद्रपुर: सिडकुल की कंपनी के HR हेड ने विषैला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

संजय ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देरी किए बिना इलाके में नाकेबंदी की और बदमाश की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरे की पहचान हो गई है. वहीं जब बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, तब एक बच्चे ने भी उसे पहचान लिया था. इसके बाद पुलिस ने इंदिरा नगर क्षेत्र से आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बच्चे को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.