ETV Bharat / state

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती- धन सिंह रावत - Nainital News

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार 100 दिन के भीतर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है.

nainital news
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार​) डॉ. धन सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 9:38 AM IST

नैनीताल: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार हर वर्ग को रिझाने में लगी है. नैनीताल पहुंच उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार​) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार 100 दिन के भीतर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है. जिससे बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी.

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने गिनाई उपलब्धि

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के इन 4 सालों के भीतर उच्च शिक्षा में उत्तराखंड को नया मुकाम मिला है. देशभर के विश्वविद्यालयों के मुकाबले उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों को शिक्षा समेत अन्य क्रियाकलापों में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला है, जबकि अब तक उत्तराखंड 28वें स्थान पर रहता था. लिहाजा, 4 साल उत्तराखंड के उच्च शिक्षा के लिए बेमिसाल रहे हैं.

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती.

पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू पर उत्तराखंड सरकार की नई SOP, जानिए छूट और पाबंदियों के बारे में

बताया सरकार का लक्ष्य

इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा की सरकार का लक्ष्य साल 2024 तक उत्तराखंड को देश में उच्च शिक्षा देने वाला पहला राज्य बनाना है. क्योंकि अब उत्तराखंड में 100 छात्रों के सापेक्ष 42 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100 छात्रों के सापेक्ष 24 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वहीं उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि साल 2024 तक उच्च शिक्षा में 100 छात्रों के सापेक्ष 50 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करें.

छात्र छात्राओं को ऑनलाइन डिग्री

धन सिंह रावत ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय राज्य का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो छात्रों को DG लॉकर के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन डिग्री दी जाएगी. जिससे छात्र छात्राओं को बार-बार विश्वविद्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

पढ़ें-हाईकमान ने सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

दीक्षांत समारोह को लेकर तैयार रहने के निर्देश

उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा प्रदेश भर के कुलपतियों को आदेश दिया गया है कि सभी लोग दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी करें और जैसे ही देश में संक्रमण से हालात सामान्य होंगे सितंबर या अक्टूबर माह में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.

SOP के आधार पर होंगे छात्र संघ चुनाव

इस बार उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में 100% ऑनलाइन प्रवेश किए जाएंगे अगर किसी को प्रवेश लेने में दिक्कत होगी उनके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिससे वो अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे. वहीं, उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के मामले पर धन सिंह रावत ने कहा कि जैसे ही यूजीसी के द्वारा SOP जारी की जाएगी, उसके आधार पर परीक्षाएं और छात्र संघ चुनाव करवाए जाएंगे.

नैनीताल: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार हर वर्ग को रिझाने में लगी है. नैनीताल पहुंच उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार​) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार 100 दिन के भीतर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है. जिससे बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी.

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने गिनाई उपलब्धि

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के इन 4 सालों के भीतर उच्च शिक्षा में उत्तराखंड को नया मुकाम मिला है. देशभर के विश्वविद्यालयों के मुकाबले उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों को शिक्षा समेत अन्य क्रियाकलापों में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला है, जबकि अब तक उत्तराखंड 28वें स्थान पर रहता था. लिहाजा, 4 साल उत्तराखंड के उच्च शिक्षा के लिए बेमिसाल रहे हैं.

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती.

पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू पर उत्तराखंड सरकार की नई SOP, जानिए छूट और पाबंदियों के बारे में

बताया सरकार का लक्ष्य

इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा की सरकार का लक्ष्य साल 2024 तक उत्तराखंड को देश में उच्च शिक्षा देने वाला पहला राज्य बनाना है. क्योंकि अब उत्तराखंड में 100 छात्रों के सापेक्ष 42 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100 छात्रों के सापेक्ष 24 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वहीं उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि साल 2024 तक उच्च शिक्षा में 100 छात्रों के सापेक्ष 50 छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करें.

छात्र छात्राओं को ऑनलाइन डिग्री

धन सिंह रावत ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय राज्य का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो छात्रों को DG लॉकर के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन डिग्री दी जाएगी. जिससे छात्र छात्राओं को बार-बार विश्वविद्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

पढ़ें-हाईकमान ने सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

दीक्षांत समारोह को लेकर तैयार रहने के निर्देश

उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा प्रदेश भर के कुलपतियों को आदेश दिया गया है कि सभी लोग दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी करें और जैसे ही देश में संक्रमण से हालात सामान्य होंगे सितंबर या अक्टूबर माह में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.

SOP के आधार पर होंगे छात्र संघ चुनाव

इस बार उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में 100% ऑनलाइन प्रवेश किए जाएंगे अगर किसी को प्रवेश लेने में दिक्कत होगी उनके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिससे वो अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे. वहीं, उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के मामले पर धन सिंह रावत ने कहा कि जैसे ही यूजीसी के द्वारा SOP जारी की जाएगी, उसके आधार पर परीक्षाएं और छात्र संघ चुनाव करवाए जाएंगे.

Last Updated : Jun 30, 2021, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.