हल्द्वानीः लालकुआं में आयोजित पौराणिक उत्तरायणी मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी ने शानदार दी. कड़ाके की ठंड के बीच हजारों लोगों ने ललित मोहन जोशी, सीमा विश्वकर्मा और गणेश कंडवाल के गीतों का पूरी रात जमकर आनंद लिया.
दूर-दूर से आए लोग कुमाऊंनी गढ़वाली लोकगीत सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए. पूरी रात चले उत्तरायणी लोकगीतों के साथ ही इस वर्ष के उत्तरायणी महोत्सव का विधिवत समापन हो गया.
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में दिखी लोहड़ी की धूम, ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर हुआ भांगड़ा
अंतिम प्रस्तुति से पूर्व शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में कुमाऊं और गढ़वाल की कई मनमोहक झांकियां देखने को मिलीं.
तो वहीं लालकुआं सहित हल्द्वानी में पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच द्वारा आयोजित होने वाली उत्तरायणी महोत्सव का भी समापन हो गया है.