ETV Bharat / state

उत्तरांचल उत्थान परिषद करेगा महापंचायत आयोजित, लाइब्रेरी का होगा लोकार्पण - उत्तरांचल उत्थान परिषद करेगा महापंचायत आयोजित

उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर उत्तरांचल उत्थान परिषद रविवार को महापंचायत आयोजित करेगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

Uttaranchal Utthan Parishad will organize Mahapanchayat
उत्तरांचल उत्थान परिषद करेगा महापंचायत आयोजित
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 6:02 PM IST

कालाढूंगी: उत्तरांचल उत्थान परिषद (Uttaranchal Utthan Parishad) उत्तराखंड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) को लेकर रविवार को महापंचायत आयोजित करने जा रहा है. इस अवसर पर अनेक प्रगतिशील एवं प्रयोग धर्मी काश्तकारों को सम्मानित किया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस पर डांस एकेडमी हल्द्वानी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) प्रस्तुति किए जाएंगे.

वहीं, प्रदेश संयोजक मनोज पाठक ने क्षेत्र की जनता से इस महापंचायत में उपस्थित रहने का आग्रह किया है. उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वाधान में निर्मित सेवा निकेतन दुहनिया कोटाबाग (Sewa Niketan Duhaniya Kotabagh) लाइब्रेरी का लोकार्पण (Library inauguration) किया जाएगा. उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूरी एवं कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक मनोज पाठक ने बताया कि सेवा दीप निकेतन बिठौरिया हल्द्वानी की तर्ज पर लाइब्रेरी कौशल विकास के केंद्र के रूप में कोटाबाग में भी भवन बना है.

ये भी पढ़ें: इगास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम, बूढ़ी दीपावली गांव में मनाने की अपील

इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के केंद्रीय अधिकारी राकेश जैन उपस्थित रहेंगे. उत्तरांचल उत्थान परिषद के संयोजक मनोज पाठक ने बताया कि कोटाबाग कालाढूंगी क्षेत्र के युवाओं को प्रतिभाशाली बनाने के लिए यह भवन रविवार से ही क्षेत्र की जनता के समर्पित कर दिया जाएगा.

कालाढूंगी: उत्तरांचल उत्थान परिषद (Uttaranchal Utthan Parishad) उत्तराखंड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) को लेकर रविवार को महापंचायत आयोजित करने जा रहा है. इस अवसर पर अनेक प्रगतिशील एवं प्रयोग धर्मी काश्तकारों को सम्मानित किया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस पर डांस एकेडमी हल्द्वानी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural programme) प्रस्तुति किए जाएंगे.

वहीं, प्रदेश संयोजक मनोज पाठक ने क्षेत्र की जनता से इस महापंचायत में उपस्थित रहने का आग्रह किया है. उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वाधान में निर्मित सेवा निकेतन दुहनिया कोटाबाग (Sewa Niketan Duhaniya Kotabagh) लाइब्रेरी का लोकार्पण (Library inauguration) किया जाएगा. उत्तरांचल उत्थान परिषद के महामंत्री राम प्रकाश पैन्यूरी एवं कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक मनोज पाठक ने बताया कि सेवा दीप निकेतन बिठौरिया हल्द्वानी की तर्ज पर लाइब्रेरी कौशल विकास के केंद्र के रूप में कोटाबाग में भी भवन बना है.

ये भी पढ़ें: इगास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम, बूढ़ी दीपावली गांव में मनाने की अपील

इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के केंद्रीय अधिकारी राकेश जैन उपस्थित रहेंगे. उत्तरांचल उत्थान परिषद के संयोजक मनोज पाठक ने बताया कि कोटाबाग कालाढूंगी क्षेत्र के युवाओं को प्रतिभाशाली बनाने के लिए यह भवन रविवार से ही क्षेत्र की जनता के समर्पित कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.