ETV Bharat / state

स्पा सेंटर्स के लिए नई नीति ला रही सरकार, महिलाएं नहीं करेंगी पुरुषों की मसाज

उत्तराखंड में स्पा सेंटर की आड़ में जो अनैतिक काम किया जा रहा है, उसको देखते हुए राज्य सरकार स्पा सेंटर्स के लिए नई गाइडलाइन तैयार करने जा रही है. नई गाइडलाइन के अनुसार स्पा सेंटर में पुरुष की मसाज पुरुष और महिलाओं की मसाज महिलाएं ही करेगी.

author img

By

Published : May 19, 2022, 5:34 PM IST

Kusum Kandwal
Kusum Kandwal

हल्द्वानी: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गुरुवार को हल्द्वानी में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम के साथ शहर के स्पा सेंटर्स में छापा मारा. अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की इस कार्रवाई के बाद शहर के सभी स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया था. आयोग की अध्यक्ष दो सेंटर्स में गई, जहां उन्हें कई अनियमितताएं मिली, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए.

इसके अलावा बताया जा रहा है कि एक स्पा सेंटर में कुछ अनैतिक काम भी हो रहा था, लेकिन जैसे ही वहां पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का छापा पड़ा तो लड़कियों और ग्राहकों को पीछे के रास्ते भगा दिया गया. इसीलिए पुलिस और प्रशासन की टीम को वहां से कुछ नहीं मिल पाया.
पढें- सिरफिरे ने धर्म बदलकर युवती पर शादी करने का बनाया दबाव, तेजाब फेंकने की भी दी धमकी

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार स्पा सेंटर्स के लिए जल्द ही नई गाइडलाइन लाने जा रही हैं. लगातार स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी, उन्हीं शिकायतों को संज्ञान लेते हुए आज ये कार्रवाई की गई थी.

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि स्पा सेंटर्स को लेकर जो नई गाइडलाइन बनाई गई है, उसमें पुरुष की मसाज पुरुष और महिलाओं की मसाज महिलाएं ही करेगी. अक्सर देखने में आता है कि स्पा सेंटर की आड़ में अंदर अनैतिक काम किए जाते हैं. बाहर के लोग उत्तराखंड की भोली भाली महिलाओं को गलत धंधे में शामिल कर रहे हैं, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार इसके लिए सख्त कानून ला रही हैं. किसी भी स्पा सेंटर में अगर इस तरह की शिकायतें मिली तो अब सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गुरुवार को हल्द्वानी में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम के साथ शहर के स्पा सेंटर्स में छापा मारा. अध्यक्ष कुसुम कंडवाल की इस कार्रवाई के बाद शहर के सभी स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया था. आयोग की अध्यक्ष दो सेंटर्स में गई, जहां उन्हें कई अनियमितताएं मिली, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए.

इसके अलावा बताया जा रहा है कि एक स्पा सेंटर में कुछ अनैतिक काम भी हो रहा था, लेकिन जैसे ही वहां पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का छापा पड़ा तो लड़कियों और ग्राहकों को पीछे के रास्ते भगा दिया गया. इसीलिए पुलिस और प्रशासन की टीम को वहां से कुछ नहीं मिल पाया.
पढें- सिरफिरे ने धर्म बदलकर युवती पर शादी करने का बनाया दबाव, तेजाब फेंकने की भी दी धमकी

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार स्पा सेंटर्स के लिए जल्द ही नई गाइडलाइन लाने जा रही हैं. लगातार स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी, उन्हीं शिकायतों को संज्ञान लेते हुए आज ये कार्रवाई की गई थी.

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि स्पा सेंटर्स को लेकर जो नई गाइडलाइन बनाई गई है, उसमें पुरुष की मसाज पुरुष और महिलाओं की मसाज महिलाएं ही करेगी. अक्सर देखने में आता है कि स्पा सेंटर की आड़ में अंदर अनैतिक काम किए जाते हैं. बाहर के लोग उत्तराखंड की भोली भाली महिलाओं को गलत धंधे में शामिल कर रहे हैं, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार इसके लिए सख्त कानून ला रही हैं. किसी भी स्पा सेंटर में अगर इस तरह की शिकायतें मिली तो अब सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.