हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षाएं कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. परीक्षाएं 8 सितम्बर से शुरू होकर 29 सितम्बर तक चलेंगी. परीक्षाएं राज्य के 40 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी. परीक्षा की तिथि शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व से परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो ओपीएस नेगी ने परीक्षा विभाग की बैठक ली. जिसमें परीक्षा की तैयारियों से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.
पढ़ें- ऐतिहासिक गरतांग गली का नया स्वरूप तैयार, पर्यटक कर सकेंगे दीदार
बैठक के बाद परीक्षा विभाग द्वारा वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है. जिसे परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं. परीक्षाएं 8 सितम्बर से शुरू होकर 29 सितम्बर तक चलेंगी. परीक्षाएं राज्य के 40 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी. परीक्षा की तिथि शुरू होने से एक सप्ताह पूर्व से परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव में पहाड़ों से पलायन बड़ा मुद्दा, लेकिन सुध लेने वाले खुद कर गए 'पलायन'
परीक्षा नियंत्रक प्रो पीडी पंत ने कहा परीक्षाएं ओएमआर शीट के माध्यम से होंगी. जिसमें पीजी डिप्लोमा, स्नातक/स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर व अंतिम वर्ष के परीक्षार्थी ही भाग लेंगे. उन्होंने कहा स्नातक स्तर पर प्रत्येक विषयों के दो–दो प्रश्नपत्रों की परीक्षाऐं एक साथ की जायेंगी. जिसकी सूचना वे पूर्व में भी दे चुके हैं.
पढ़ें- Taste The Fear: रोमांच के शौकीनों के लिए खुल गई दुनिया की सबसे खतरनाक गली 'गरतांग'
उदाहरण के लिए यदि बीए तृतीय वर्ष में इतिहास के दो प्रश्नपत्र हैं तो दोनों के प्रश्नपत्र एक साथ ही दो खण्डों में होंगे, जो एक एक घंटे में बंटे होंगे. एक खण्ड में 40 प्रश्न होंगे. एक प्रश्न 2 आंकों का होगा. कुल प्रश्न पत्र (खण्ड) 80 अंकों को होगा. कुल मिलाकर एक प्रश्नपत्र 2 घण्टे का होगा. इससे छात्रों का समय और दिन बचेंगे. यह सब कोविड 19 के प्रोटोकॉल और छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया. उन्होंने बताया इस परीक्षा में लगभग 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.