हल्द्वानी: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं. ऐसे में प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की गई है. महाविद्यालय छात्रों के कोर्स पूरा कराने के लिए उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल ले रहे हैं.
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ओपीएस नेगी ने बताया कि यूनिवर्सिटी पहले से ही छात्रों को ई लर्निंग, गूगल क्लासेज, यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कराती रही है. ऐसे में जब लॉकडाउन के समय सभी महाविद्यालय बंद हैं तो प्रदेश के महाविद्यालयों के छात्र पढ़ाई से वंचित ना रहें.
इसको लेकर प्रदेश के महाविद्यालय, ओपन यूनिवर्सिटी से स्टडी मैटेरियल ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि, प्रदेश के सभी महाविद्यालय ओपन यूनिवर्सिटी की पढ़ाई की व्यवस्था को आधार मानकर पढ़ाई कराने जा रहे हैं. ऐसे में इन छात्रों की उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी पूरी मदद करेगी.
पढ़ें- कोरोना अपडेट: राजधानी में सबसे ज्यादा 24 मामले, कुल 18 स्वस्थ
कुलपति ने बताया कि ओपन यूनिवर्सिटी की जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए अभी काफी समय है. यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की जाती है, साथ ही यूजीसी के आदेशों के अनुसार परीक्षाएं भी कराई जाएंगी.