देहरादून: हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में नाबालिग हॉकी प्लेयर दुष्कर्म आरोप मामले में खेल मंत्री रेखा आर्य ने बड़ा एक्शन लिया है. खेल मंत्री रेखा आर्य ने आरोपी कोच भानूप्रकाश की सेवाओं को समाप्त करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा SAI से कोच के प्रमाण पत्र को निरस्त करने की भी मांग की जाएगी.
38 में राष्ट्रीय खेलों से पहले हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में हॉकी की नाबालिग महिला खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म के आरोप लगाये हैं. जिसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी कोच को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी कोच को जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस मामले के बाद राष्ट्रीय खेलों में महिला सुरक्षा को लेकर के बड़े सवाल खड़े उठ रहे हैं. इस पूरे मामले पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने संज्ञान लिया है. उन्होंने आज हरिद्वार में पीड़ित नाबालिग हॉकी प्लेयर से मुलाकात की. सात ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी कोच भानूप्रकाश की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की बात कही.
वहीं, इसके अलावा खेल मंत्री की रेखा आर्य ने आरोपी कोच के खिलाफ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) को एक पत्र लिखने की बात भी कही. जिसमें खेल विभाग और खेल मंत्री स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से आरोपी कोच के कोच संबंधी सभी प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग करेंगी. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच रखने वाले लोगों को बिल्कुल भी बढ़ावा ना मिले इसके लिए विभाग सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर के भी कई सख्त कदम आगे उठाने जा रहे हैं.