हल्द्वानी: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को अलग-अलग विषयों के 25 नए शिक्षक मिल गए हैं. ऐसे में यूजीसी द्वारा पाठ्यक्रमों के संचालन की मान्यता पर लटकी तलवार अब खत्म हो गई है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन अब कई नए पाठ्यक्रम की शुरूआत करने जा रहा है. उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय क कार्य परिषद की 29वीं बैठक गुरुवार को संपन्न हुई. बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी.
इस दौरान कुलपति ओपीएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय को 25 नए शिक्षक मिले हैं. जिनमें 3 प्रोफेसर, 7 एसोसिएट प्रोफेसर और 15 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश हुए हैं. 2 एसोसिएट प्रोफेसर यूजीसी कैश के तहत प्रोमोट करके एसोसिएट बनाये गए. इसके साथ ही गैर शैक्षणिक पदों को पूरा करने की भी कार्य परिषद से स्वीकृति ली गई.
पढ़ें: देहरादून पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र सरकार ने नहीं दिया चार्टर प्लेन
प्रोफेसर में भूगर्भ एवं पर्यावरण, समाज शास्त्र, विधि और एसोसिएट प्रोफेसर में कम्प्यूटर विज्ञान, जन्तु विज्ञान, गण्ति, इतिहास, वाणिज्य, शिक्षा शास्त्र, पत्रकारिता में और असिस्टेंट प्रोफेसर के तहत रसायन विज्ञान में 2, भैतिक विज्ञान में 2, शिक्षा शास्त्र में 1, लोक प्रशासन में 1, गृह विज्ञान में 1, योग में 1, हिन्दी में 1, संगीत 1, गणित में 1, वनस्पति विज्ञान में 1, विधि में 1 और वाणिज्य में 1 और विशिष्ट बीएड में 1 विश्वविद्यालय में विभिन्न संवर्ग के पदों पर स्टाफिंग पैटर्न लागू करने पर विचार किया गया. इसके अलावा विश्वविद्यालय में स्वीकृत रिक्त सभी गैर शिक्षक पदों पर रोस्टर लगाने की संस्तुति प्रदान की गई.