हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के शीतकालीन सत्र 2020 और ग्रीष्मकालीन सत्र 2019-20 के सितंबर से वंचित परीक्षार्थियों की 22 फरवरी से परीक्षाएं होने जा रही हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं. छात्र यहां से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय के पीआरओ राकेश रियाल ने बताया कि 22 फरवरी से 22 मार्च तक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के शीतकालीन सत्र 2020 तथा ग्रीष्मकालीन सत्र 2019-20 के सितंबर की वार्षिक परीक्षा से वंचित छात्र अपनी परीक्षा दे सकते हैं. 22 फरवरी से 22 मार्च तक परीक्षाएं संचालित की जाएंगी.
पढ़ें- आपदा रेस्क्यू LIVE: ऋषिगंगा के जलस्तर पर ITBP की नजर, ड्रोन से हो रही निगरानी
उन्होंने बताया कि करीब 18,000 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे. छात्रों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये हैं. इसमें यूजी और पीजी के सभी पाठ्यक्रमों के छात्र शामिल होंगे.