हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय 18 अक्टूबर को विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. परीक्षाएं राज्य के 2 परीक्षा केंद्रों पर कराने का विचार किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक अधिकारी प्रोफेसर डीडी पंत ने बताया कि हल्द्वानी में एमबीपीजी कॉलेज और देहरादून में एसजीआरआर पीजी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम के बयान से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, नवरात्रि तक भरे जा सकते हैं मंत्री पद
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 1759 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 880 देहरादून और 879 आवेदन हल्द्वानी केंद्र के लिए हैं. जिसमें पीएचडी के लिए 565 एमबीए के लिए 236 और B.Ed के लिए 595 और स्पेशल B.Ed के लिए 337 आवेदन प्राप्त हुए है. परीक्षार्थी 14 अक्टूबर से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.