हल्द्वानी: केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत हल्द्वानी मंडल के करीब ढाई सौ राजस्व गांवों के परिवारों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि पहले चरण का सर्वे किया गया है. जिसके तहत डीपीआर तैयार किया गया है.
पढ़ें- कोरोना के डर से दून अस्पताल में नहीं पहुंच रहे रक्तदाता
अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि पहले चरण में इन गांवों में घर-घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाने के लिए वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है. ढाई सौ गांव में 4369 परिवारों के पास पेयजल कनेक्शन नहीं है. ऐसे में इनको पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए 861 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी दी गई है.
अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि योजना के तहत गांवों में पेयजल सप्लाई पहुंचाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही गांव के परिवारों तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य गांवों के लिए भी सर्वे कार्य चल रहा है और वहां भी डीपीआर तैयार कर गांव के हर घर पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का काम किया जाएगा.