हल्द्वानी: उत्तराखंड के आंचल दूध डेयरी से जुड़े दूध उत्पादकों के लिए खुशखबरी है. चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार ने दूध उत्पादकों को बड़ी राहत दी है. दूध उत्पादकों का पिछले डेढ़ साल से बकाया प्रोत्साहन राशि के लिए करीब 24 करोड़ की बजट जारी कर दी है. बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में डीबीटी के माध्यम से दूध उत्पादकों के खातों में ट्रांसफर कर इसकी शुरुआत करेंगे.
बताया जा रहा है कि साल 2020 से दूध उत्पादकों को दिए जाने वाला ₹4 प्रति लीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि बकाया था, जिसे शासन ने जारी कर दिया है. शासन की ओर से जून 2021 तक का प्रोत्साहन राशि (incentive money of milk producers) जारी किया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि सामान्य वर्ग के दूध उत्पाद को के करीब ₹22 करोड़ जबकि, एससी वर्ग के लाभार्थियों के 2 करोड़ रुपए की बजट जारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा मीठा दूध, CM धामी बोले- 'मेरे दोनों बेटे आंगनबाड़ी में पढ़े हैं'
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8 दिसंबर यानी बुधवार को देहरादून में प्रदेश के इन दूध उत्पादकों को उनके प्रोत्साहन राशि की सौगात देंगे. जहां वे डीबीटी के माध्यम से उपभोक्ताओं के खाते में भुगतान ट्रांसफर कर इसकी शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के करीब 250 दूध उत्पादक भी शामिल होंगे. प्रोत्साहन राशि के जारी होने से प्रदेश के आंचल दूध डेयरी से जुड़े 53 हजार दूध उत्पादकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और यह भुगतान एकमुश्त उत्पादकों को रिलीज की जाएगी.