हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह (Governor Retd Lt Gen Gurmeet Singh) ने छात्रों को डिग्री प्रदान की. इस मौके पर 42 छात्रों को यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मेडल से नवाजा. जबकि पद्मश्री अनूप शाह (Padmashree Anoop Shah) और पर्यावरणविद सच्चिदानंद भारती (Environmentalist Satchidananda Bharti) को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat) भी इस मौके पर मौजूद रहे. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने कहा 6वां दीक्षांत समारोह होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कोविड-19 के दौर में विश्वविद्यालय ने 2019-20-21 के छात्रों को उपाधि देनी की बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिस तरह से विश्वविद्यालय रोजगार परक विषय के जरिए छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है, उससे आने वाले समय में छात्र-छात्राएं उत्तराखंड के लिए अनेक विषय पर काम करेंगे. यहां के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय मील का पत्थर बनेगा.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश में दूरस्थ शिक्षा पद्धति के लिए वरदान साबित हो रहा है. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्र को भी जोड़ा गया है, जहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस शिक्षा के माध्यम से युवा अपना करियर भी बना रहे हैं. कोविड-19 में जहां कई जगह पर शिक्षण संस्थाएं बंद थी तो, वहीं उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की ई-लर्निंग (E-learning of Uttarakhand Open University), डिजिटल शिक्षा पद्धति के माध्यम से छात्रों ने शिक्षा ग्रहण की है.