हल्द्वानी: बिजली बचाने के साथ-साथ अगर आप बिजली उत्पादन कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो केंद्र और राज्य सरकार सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. जिसके तहत आप अपने बंजर खेत या मकान की छतों पर सौर ऊर्जा का प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर अपने घर को रोशन करने के साथ-साथ विद्युत विभाग को बिजली भी बेच सकते हैं. उत्तराखंड सरकार के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत 200 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए उरेडा, विद्युत विभाग कार्यालय या जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.
सोलर सिस्टम से बिजली बिल में आएगी कमी: भारत समेत पूरी दुनिया में बिजली के वैकल्पिक साधन के रूप में सोलर सिस्टम की मांग काफी बढ़ गई है और आने वाले कुछ वर्षों में हमें इस क्षेत्र में और भी अधिक तेजी देखने को मिलेगी. घरों में लगातार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग बढ़ रहा है. जिस वजह से आपका बिजली का बिल भी बढ़ रहा है. अगर आप अपने घर में सोलर पैनल लगाते हैं, तो आपका बिजली का बिल भी न के बराबर आएगा.
सरकार द्वारा 30% से लेकर 70% तक दी जा रही सब्सिडी: अभ्युदय ऊर्जा के तहत सोलर प्लांट लगाने वाले दिनेश पांडे ने बताया कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसके तहत लोग सोलर पावर प्लांट लगाकर अपनी विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत विभाग को बिजली बेच सकते हैं. जिसके लिए सरकार द्वारा 30% से लेकर 70% तक सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ता को लगभग 1.20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. जिसमें सरकार द्वारा 40 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है, जबकि बड़े प्रोजेक्ट पर 70% तक की सब्सिडी मिल रही है.
50 किलोवाट का प्रोजेक्ट लगाने पर 25 लाख का होगा खर्च: दिनेश पांडे ने बताया कि अगर आप 50 किलोवाट का प्रोजेक्ट लगाते हैं, तो इस पर कुल खर्च 25 लाख का होगा. इससे सालाना 76 हजार यूनिट बिजली पैदा होगी. कुल 17 लाख 50 हजार रुपये का लोन मिलेगा. उन्होंने बताया कि एमएसएमई योजना के तहत 7 लाख 50 हजार की सब्सिडी मिलेगी. बिजली वर्तमान 4.49 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेचने पर सालाना 3 लाख 41 हजार 240 रुपए की कमाई होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के अनिल भट्ट सोलर प्लांट लगाकर युवाओं को दे रहे रोजगार, महीने के कमा रहे इतने लाख
सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स : सोलर पावर प्लांट लगाना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है. इसके अलावा अपनी भूमि और अपने मकान की छत होना जरूरी है. एक वॉट के सोलर पैनल के लिए तकरीबन 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होती है. आपके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. साथ ही आपके पास आधार कार्ड, पैन, वोटर आईडी भी होनी चाहिए. साथ ही बिजली का बिल जमा की रसीद की आवश्यकता होगी. योजना के लाभ उठाने के लिए विद्युत विभाग के कार्यालय के साथ-साथ स्थानीय उरेडा या जिला उद्योग केंद्र में जाकर संपर्क कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा सरकार द्वारा वेबसाइट भी जारी की गई है. जिसके तहत आप वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का पहला पिरूल प्लांट शुरू, कई ग्रामीण हो रहे लाभांवित