देहरादून: प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आगामी 21 सितंबर से स्कूलों को खोले जाने की अटकलों पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विराम लगा दिया है. सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने यह साफ किया है कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए आगामी 21 सितंबर से स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा.
पढ़ें-प्रीतम का कोरोना को लेकर वार, रोकथाम में फेल हुई सरकार
बहरहाल, वर्तमान स्थिति में स्कूलों को खोलना प्रदेश सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती साबित होगा. सरकार के सामने स्कूलों को खोले जाने पर सबसे बड़ी चुनौती इस बात को लेकर है कि आखिर स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे कराया जाएगा. साथ ही साथ इस बात की मॉनिटरिंग कौन करेगा कि बच्चे अपने साथ अनिवार्य रूप से हैंड सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं.