ETV Bharat / state

आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, सुमित हृदयेश की लोकसभा के लिए पेश की दावेदारी - Sumit Hridayesh latest news

कांग्रेस ने आगामी चुनावों के लिए कमर कस ली है. इनमें बागेश्वर उपचुनाव, निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव शामिल है. जिसे लेकर कांग्रेस में चर्चाओं का दौर जारी है.

Etv Bharat
आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 8:09 PM IST

आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर

हल्द्वानी: आने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारियां पूरी कर दी हैं. इसमें पहले चुनाव बागेश्वर का है, जो पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई है. दूसरा लोकसभा चुनाव है, जिसके लिए संभावित दावेदारों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू दी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सुमित हृदयेश ने दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बागेश्वर जिले का दौरे भी किया. बागेश्वर से लौटने के बाद यशपाल आर्य ने कहा बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कार्यकर्ता इसके लिए पूरी तरह से एकजुट हैं.

पढ़ें- गौलापार 26 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा हाईकोर्ट, धामी कैबिनेट ने जमीन ट्रांसफर की दी मंजूरी

यशपाल आर्य ने कहा उपचुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव से भाग रही है. बीजेपी ने अभी तक आम जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा धामी सरकार निकाय चुनाव से भी पीछे भाग रही है. उन्होंने कहा बागेश्वर सीट पर मैदान पर जाकर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की जाएगी. जिसके बाद उम्मीदवार को लेकर पार्टी किसी नतीजे पर पहुंचेगी.बागेश्वर सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी आश्वस्त नजर आ रही है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा बागेश्वर सीट पर उपचुनाव ऐतिहासिक होगा. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कहा पार्टी हर चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अन्य राजनीतिक दलों का उनके आगे कोई भविष्य नहीं हैं.

पढ़ें- गौलापार में हाईकोर्ट बसाने की कवायद हुई शुरू तो सक्रिय हुए भूमाफिया, अवैध खरीद फरोख्त की होगी जांच

लोकसभा चुनाव को लेकर सुमित हृदयेश ने पेश की दावेदारी: वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. सुमित हृदयेश ने कहा वह कुमाऊं की राजनीति के केंद्र हल्द्वानी से विधायक हैं. लिहाजा, नैनीताल लोकसभा में हल्द्वानी के विधायक होने के नाते उन्हें पूरे क्षेत्र में जाना होता है. पार्टी आलाकमान ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह पूरी मजबूती से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होगा. पार्टी ने अगर उनको टिकट दिया तो वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा युवाओं के साथ ही लोकसभा क्षेत्र में उनका एक मजबूत जनाधार है. यही वजह है कि हल्द्वानी के महान जनता ने उनको नैनीताल जिले से एकमात्र कांग्रेस का विधायक बनाया है.

आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर

हल्द्वानी: आने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारियां पूरी कर दी हैं. इसमें पहले चुनाव बागेश्वर का है, जो पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई है. दूसरा लोकसभा चुनाव है, जिसके लिए संभावित दावेदारों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू दी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सुमित हृदयेश ने दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बागेश्वर जिले का दौरे भी किया. बागेश्वर से लौटने के बाद यशपाल आर्य ने कहा बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. कार्यकर्ता इसके लिए पूरी तरह से एकजुट हैं.

पढ़ें- गौलापार 26 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा हाईकोर्ट, धामी कैबिनेट ने जमीन ट्रांसफर की दी मंजूरी

यशपाल आर्य ने कहा उपचुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव से भाग रही है. बीजेपी ने अभी तक आम जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा धामी सरकार निकाय चुनाव से भी पीछे भाग रही है. उन्होंने कहा बागेश्वर सीट पर मैदान पर जाकर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की जाएगी. जिसके बाद उम्मीदवार को लेकर पार्टी किसी नतीजे पर पहुंचेगी.बागेश्वर सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी आश्वस्त नजर आ रही है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा बागेश्वर सीट पर उपचुनाव ऐतिहासिक होगा. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कहा पार्टी हर चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है. अन्य राजनीतिक दलों का उनके आगे कोई भविष्य नहीं हैं.

पढ़ें- गौलापार में हाईकोर्ट बसाने की कवायद हुई शुरू तो सक्रिय हुए भूमाफिया, अवैध खरीद फरोख्त की होगी जांच

लोकसभा चुनाव को लेकर सुमित हृदयेश ने पेश की दावेदारी: वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. सुमित हृदयेश ने कहा वह कुमाऊं की राजनीति के केंद्र हल्द्वानी से विधायक हैं. लिहाजा, नैनीताल लोकसभा में हल्द्वानी के विधायक होने के नाते उन्हें पूरे क्षेत्र में जाना होता है. पार्टी आलाकमान ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह पूरी मजबूती से 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होगा. पार्टी ने अगर उनको टिकट दिया तो वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा युवाओं के साथ ही लोकसभा क्षेत्र में उनका एक मजबूत जनाधार है. यही वजह है कि हल्द्वानी के महान जनता ने उनको नैनीताल जिले से एकमात्र कांग्रेस का विधायक बनाया है.

Last Updated : Jun 15, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.