नैनीतालः इन दिनों नैनीताल में मां नंदा देवी महोत्सव की धूम मची है. हर पल मां के दरबार में कोई ना कोई धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है. वहीं, मां के दरबार में हो रही पंच आरती (Panch Aarti of Maa Nanda Devi Festival) में स्थानीय और विदेशी भक्त भी शामिल हो रहे हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, देर शाम पंच आरती में उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, विधायक सरिता आर्य और अलकनंदा अशोक भी शामिल हुईं.
मां नंदा-सुनंदा की आराधना में पंच आरती का विशेष महत्व है. मां नंदा-सुनंदा की होने वाली इस पंच आरती की विशेषता यह है कि इस आरती को पांच तत्व फुल, कपड़ा, पानी, वायु और अग्नि से मां की आरती की जाती है. ऐसी मान्यता है कि पंच आरती में शामिल होने भर से लोगों पर मां नंदा-सुनंदा की असीम कृपा होती है. इसमें मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के तहत नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर में मां की उपसना करने वाले भक्तों का तांता लगता है. हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालु मां नंदा-सुनंदा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः भाजपा नेता शादाब शम्स बने उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के नए अध्यक्ष, निर्विरोध चुने गए
वहीं, देर शाम पंच आरती में उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी, वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा समेत पुलिस वेलफेयर क्लब की अलकनंदा अशोक, विधायक सरिता आर्य भी मौजूद रहीं. पंच आरती के बाद अलकनंदा अशोक समेत स्थानीय लोगों ने नैनी झील में दीपदान किया.