ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड: नतीजे घोषित, 10वीं में अनंता और 12वीं में शताक्षी ने किया टॉप

author img

By

Published : May 30, 2019, 9:45 AM IST

Updated : May 30, 2019, 2:35 PM IST

इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थी जो 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. जिसमें कक्षा 10वीं में 1,46,584 छात्रों ने परीक्षाएं दी. जबकि इंटरमीडिएट में 1,22,618 छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे.

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं दोनों के परिणामों में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. हाई स्कूल में 495 अंकों के साथ अनंता सकलानी ने टॉप किया तो वहीं, इंटर में शताक्षी तिवारी ने 490 अंकों के साथ टॉप किया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थीं जो 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 10वीं में कुल 1,46,584 छात्रों ने परीक्षाएं दी जिनमें से से 1,12,036 छात्र पास हुए. 10वीं में पास प्रतिशत 76.43 फीसदी रहा. वहीं, इंटरमीडिएट में 1,22,618 छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे, जिनमें से 98,262 पास हुए. 12वीं का पास प्रतिशत 80.13 फीसदी रहा है. 2018 की तुलना में इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 1.16 से बढ़ा है.

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट

पढ़ें: यहां गिरे सब्जियों के भाव, 5₹ किलो लौकी तो 15 ₹किलो बिक रही भिंडी, किसान परेशान

12वीं टॉपर- इंटरमीडिएट के परिणामों की खास बात ये रही कि पहला और दूसरा स्थान एक ही स्कूल ने प्राप्त किया है. एसवीएमआईसी चिलयालीसौर उत्तरकाशी की शताक्षी तिवारी ने 500 में से 490 अंकों के साथ 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं, इसी स्कूल के सक्षम ने 489 अंकों के साथ 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए. इंटर के परिणामों में तीसरे स्थान पर केएन उपरेती सरकारी मॉडल स्कूल पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोहरा रहे. हरीश ने 484 अंकों के साथ 96.80 अंक हासिल किए हैं.

10वीं टॉपर- हाई स्कूल के परिणामों में एसवीएम इंटर कॉलेज नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 500 में से 495 अंक और कुल 99 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप किया. दूसरे स्थान पर एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल रहे. अर्पित ने 493 अंक और कुल 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए. तीसरे स्थान पर 492 अंक हासिल कर 98.40 प्रतिशत के साथ एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की सुरभी गहतोरी रहीं.

उत्तराखंड बोर्ड के इंटर के टॉपर

नंबर नाम स्कूल प्रतिशत
1 शताक्षी तिवारी एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 98.00
2 अनिता नौटियाल एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 97.80
3 हरीश सिंह बोहरा केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ 96.80
4 आशीष पुंडियार एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार 96.20
5 शीतल एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 95.80
6 अजय विक्रम सिंह बिष्ट सुमन ग्रामर आईसी बरकोट उत्तरकाशी 95.40
7 अनुपम कंडियाल एसवीएमआईसी पुरोला उत्तरकाशी 95.20
8 दक्षता तिवारी एसवीएमआईसी सेक्टर-2 हरिद्वार 95.00
9 गौतम खाती केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ 95.00
10 अक्षय बोरा केएमएसबी हिमालय इंटर कॉलेज चौकोरी पिथौरागढ़ 95.00
11 हर्षवर्धन वर्मा आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर 94.80
12 अर्जव रतूड़ी टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर 91.60

वहीं, विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं और वेबसाइट के होम पेज पर ubse class 10th या 12th result 2019 पर क्लिक करें.

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं दोनों के परिणामों में इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. हाई स्कूल में 495 अंकों के साथ अनंता सकलानी ने टॉप किया तो वहीं, इंटर में शताक्षी तिवारी ने 490 अंकों के साथ टॉप किया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थीं जो 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 10वीं में कुल 1,46,584 छात्रों ने परीक्षाएं दी जिनमें से से 1,12,036 छात्र पास हुए. 10वीं में पास प्रतिशत 76.43 फीसदी रहा. वहीं, इंटरमीडिएट में 1,22,618 छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे, जिनमें से 98,262 पास हुए. 12वीं का पास प्रतिशत 80.13 फीसदी रहा है. 2018 की तुलना में इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 1.16 से बढ़ा है.

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट

पढ़ें: यहां गिरे सब्जियों के भाव, 5₹ किलो लौकी तो 15 ₹किलो बिक रही भिंडी, किसान परेशान

12वीं टॉपर- इंटरमीडिएट के परिणामों की खास बात ये रही कि पहला और दूसरा स्थान एक ही स्कूल ने प्राप्त किया है. एसवीएमआईसी चिलयालीसौर उत्तरकाशी की शताक्षी तिवारी ने 500 में से 490 अंकों के साथ 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं, इसी स्कूल के सक्षम ने 489 अंकों के साथ 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए. इंटर के परिणामों में तीसरे स्थान पर केएन उपरेती सरकारी मॉडल स्कूल पिथौरागढ़ के हरीश सिंह बोहरा रहे. हरीश ने 484 अंकों के साथ 96.80 अंक हासिल किए हैं.

10वीं टॉपर- हाई स्कूल के परिणामों में एसवीएम इंटर कॉलेज नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 500 में से 495 अंक और कुल 99 प्रतिशत प्राप्त कर टॉप किया. दूसरे स्थान पर एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल रहे. अर्पित ने 493 अंक और कुल 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए. तीसरे स्थान पर 492 अंक हासिल कर 98.40 प्रतिशत के साथ एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की सुरभी गहतोरी रहीं.

उत्तराखंड बोर्ड के इंटर के टॉपर

नंबर नाम स्कूल प्रतिशत
1 शताक्षी तिवारी एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 98.00
2 अनिता नौटियाल एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 97.80
3 हरीश सिंह बोहरा केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ 96.80
4 आशीष पुंडियार एसवीएमआईसी मायापुर हरिद्वार 96.20
5 शीतल एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी 95.80
6 अजय विक्रम सिंह बिष्ट सुमन ग्रामर आईसी बरकोट उत्तरकाशी 95.40
7 अनुपम कंडियाल एसवीएमआईसी पुरोला उत्तरकाशी 95.20
8 दक्षता तिवारी एसवीएमआईसी सेक्टर-2 हरिद्वार 95.00
9 गौतम खाती केएन उप्रेती राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ 95.00
10 अक्षय बोरा केएमएसबी हिमालय इंटर कॉलेज चौकोरी पिथौरागढ़ 95.00
11 हर्षवर्धन वर्मा आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर 94.80
12 अर्जव रतूड़ी टीआरआरआरएसवीएमआईसी काशीपुर 91.60

वहीं, विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं और वेबसाइट के होम पेज पर ubse class 10th या 12th result 2019 पर क्लिक करें.

Intro:Body:

कुछ देर में घोषित होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां देखे अपना रिजल्ट

हल्द्वानी: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के 10वीं और 12वीं के परिणाम 30 मई को 10:30 बजे घोषित होने जा रहा है. इस साल जो विद्यार्थाी परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जा कर देख सकते हैं. 

बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थी जो 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. जिसमें कक्षा 10 में 14,950 छात्रों ने परीक्षाएं दी. जबकि इंटरमीडिएट में 1,42,867 छात्र परीक्षा में उपस्थित रहे. 

बात अगर पिछले साल के परिणामों की करें तो कक्षा 10 का रिजल्ट 74. 57 प्रतिशत रहा जबकि इंटरमीडिएट में 78.97 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे.

वहीं, विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए 30 मई को 10:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं और वेबसाइट के होम पेज पर ubse class 10th या, 12th result 2019 पर क्लिक करें. 


Conclusion:
Last Updated : May 30, 2019, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.