रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी. जिसको लेकर सोमवार को बोर्ड सभागार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सचिव डॉ नीता तिवारी ने मौजूद प्रदेशभर से आए मुख्य शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 1253 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी.
उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों में 198 संवेदनशील तथा 15 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं. सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में 1 लाख 32 हजार 115 तथा इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराना बोर्ड की प्राथमिकता रहेगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
हाईस्कूल में व्यक्तिगत परीक्षा में 1305 बालक और 783 बालिकाएं शामिल होंगी. वहीं.संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाओं में कुल 1 लाख 32 हजार 115 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बात इंटरमीडिएट की करें तो व्यक्तिगत परीक्षा में 2277 बालक और 1536 बालिकाएं शामिल होंगी. वहीं, इंटरमीडिएट में कुल 1 लाख 23 हजार 511 बच्चे परीक्षा देंगे.
जनपद पौड़ी में सबसे अधिक केंद्र 136 तथा जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 39 बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन द्वारा पुलिस बल की व्यवस्था की जानी है. बता दें कि, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा हुआ है.