हल्द्वानी: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. नैनीताल के युगल जोशी ने 12वीं में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. रिश्तेदार और पड़ोसी फोन के जरिए परिजनों को बधाई दे रहे हैं.
युगल जोशी नैनीताल जनपद के दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज प्यूड़ा के छात्र हैं. युगल जोशी भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं. उन्होंने गणित में 95, इंग्लिश में 97, भौतिक विज्ञान 99, रसायन में 92 और जीव विज्ञान में 94 अंक हासिल किए हैं.
पढ़ें- देहरादून: अभय बडोनी ने हासिल किया 90% मार्क्स, प्रदेश में 24वां स्थान
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है. युगल किशोर की माता गृहणी है, जबकि पिता प्रकाश चंद जोशी राजकीय इंटर कॉलेज प्यूड़ा के गणित के शिक्षक हैं. जो अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहते हैं.
युगल इससे पहले राज्य स्तर की कई विज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और उपलब्धियां अपने नाम की है. युगल ने बताया कि वे रोजाना छह घंटे पढ़ाई करते हैं. युगल ने 10वीं की परीक्षा में भी छठा स्थान हासिल किया था.