ETV Bharat / state

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वार्षिक अधिवेशन में हंगामा, जानिए क्या है मामला - Milk Development Minister Saurabh Bahuguna

हल्द्वानी में नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ की 73वीं सामान्य वार्षिक निकाय अधिवेशन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिले की सभी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक भी पहुंचे. इस दौरान दुग्ध उत्पादकों ने पूर्व में की गई घोषणा को लागू न करने को लेकर जमकर हंगामा किया.

Nainital Milk Production Cooperative Union
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:57 PM IST

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की एजीएम

हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ की 73वीं सामान्य वार्षिक निकाय अधिवेशन की बैठक आयोजित हुई, जिसमें दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की. इस दौरान बैठक में जिले की सभी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक भी पहुंचे. इस दौरान दुग्ध उत्पादकों ने पूर्व में की गई घोषणा को लागू न करने को लेकर जमकर हंगामा किया. कई दुग्ध उत्पादकों ने दुग्ध मंत्री के समक्ष नैनीताल दुग्ध संघ के प्रबंधन पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया.

दुग्ध उत्पादकों का कहना था कि पूर्व में दुग्ध मंत्री द्वारा प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक उसमें कोई अमल नहीं हुआ है. इसके अलावा इस वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में दुग्ध उत्पादकों को बुलाया गया, लेकिन उन्हें राय रखने का कोई मौका नहीं दिया गया, लिहाजा उन्होंने आक्रोश जताया है.

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के अनुसार राज्य के सभी जिलों में नैनीताल दुग्ध संघ दूध के उपार्जन में पहले नंबर पर है. दुग्ध संघ द्वारा मुनाफे के दो करोड़ रुपये दुग्ध समितियों और दुग्ध उत्पादकों को बोनस के रूप में वितरित करने के साथ ही एक करोड़ 5 लाख का भी शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है, जिसका पूरा ब्यौरा सामान्य वार्षिक निकाय की बैठक में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- HC ने UKPCB के आदेश पर लगाई रोक, बोर्ड ने उद्योगों के संचालन की NOC की थी रद्द

दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि वह लगातार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर पर कार्य कर रहे हैं. साथ ही दुग्ध उत्पादकों को चारे से लेकर दूध के मूल्य तक की सहूलियतों को और भी बेहतर करने का कार्य कर रहे हैं. (Minister Saurabh Bahuguna) (Nainital Milk Production Cooperative Union) (Nainital Milk Production Cooperative Union)

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की एजीएम

हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ की 73वीं सामान्य वार्षिक निकाय अधिवेशन की बैठक आयोजित हुई, जिसमें दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शिरकत की. इस दौरान बैठक में जिले की सभी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक भी पहुंचे. इस दौरान दुग्ध उत्पादकों ने पूर्व में की गई घोषणा को लागू न करने को लेकर जमकर हंगामा किया. कई दुग्ध उत्पादकों ने दुग्ध मंत्री के समक्ष नैनीताल दुग्ध संघ के प्रबंधन पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया.

दुग्ध उत्पादकों का कहना था कि पूर्व में दुग्ध मंत्री द्वारा प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक उसमें कोई अमल नहीं हुआ है. इसके अलावा इस वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में दुग्ध उत्पादकों को बुलाया गया, लेकिन उन्हें राय रखने का कोई मौका नहीं दिया गया, लिहाजा उन्होंने आक्रोश जताया है.

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के अनुसार राज्य के सभी जिलों में नैनीताल दुग्ध संघ दूध के उपार्जन में पहले नंबर पर है. दुग्ध संघ द्वारा मुनाफे के दो करोड़ रुपये दुग्ध समितियों और दुग्ध उत्पादकों को बोनस के रूप में वितरित करने के साथ ही एक करोड़ 5 लाख का भी शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है, जिसका पूरा ब्यौरा सामान्य वार्षिक निकाय की बैठक में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- HC ने UKPCB के आदेश पर लगाई रोक, बोर्ड ने उद्योगों के संचालन की NOC की थी रद्द

दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि वह लगातार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार के स्तर पर कार्य कर रहे हैं. साथ ही दुग्ध उत्पादकों को चारे से लेकर दूध के मूल्य तक की सहूलियतों को और भी बेहतर करने का कार्य कर रहे हैं. (Minister Saurabh Bahuguna) (Nainital Milk Production Cooperative Union) (Nainital Milk Production Cooperative Union)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.