हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के 700 से अधिक उपनल कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल के छठे दिन उपनल कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है. हड़ताल पर चले जाने से कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल की सफाई व्यवस्था से लेकर ओपीडी और ऑपरेशन कार्य पर असर पड़ा है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.
नियमितीकरण और वेतनमान को लेकर पिछले 6 दिनों से उपनल कर्मचारी हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए आंदोलन को और तेज कर दिया है. कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए कहा है कि नियमितीकरण को लेकर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को राज्य सरकार पालन करें और हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर किए गए याचिका को वापस ले. कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें: एक डॉक्टर और 2 नर्सों के भरोसे इमरजेंसी वार्ड, इलाज के लिए तड़पते रहे मरीज !
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल पर इसका काफी असर पड़ा है. सबसे ज्यादा ऑपरेशन पर पड़ रहा है, जहां कर्मचारी नहीं होने के चलते ऑपरेशन थिएटर की सफाई के अलावा अन्य सहयोग के लिए कर्मचारी नहीं हैं. प्राचार्य ने कहा है कि इसको लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है. नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके माध्यम से वैकल्पिक तौर पर सफाई व्यवस्था कराई जा रही है.