ETV Bharat / state

उपनल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदर्शन कर उत्पीड़न का लगाया आरोप

सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

hospital administration
प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:08 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए है. फिर भी अस्पताल प्रशासन नोटिस जारी कर रहा है.

उपनल कर्मचारियों ने अस्पताल के खिलाफ खोला मोर्चा.

प्रदर्शन के दौरान उपनल कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 3 महीनों से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन छोटी-छोटी बातों पर उपनल कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर रहा है. उपनल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद उपनल कर्मचारियों से अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन अंतिम संस्कार में गए कर्मचारियों को क्वारंटाइन नहीं कर रहें हैं. वहीं, उपनल कर्मचारियों को छुट्टी लेने पर अस्पताल प्रशासन उनसे नोटिस देकर जवाब तलब कर रहा है.

पढ़ें: बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक

ऐसे में उपनल कर्मचारी खुद और अपने परिवार के जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. उपनल कर्मचारियों का कहना है कि वे नियमित कर्मचारी से अधिक काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उचित वेतन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. कर्मचारियों ने मांग की है कि अस्पताल प्रशासन उनको नियमितीकरण करें और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएं.

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए है. फिर भी अस्पताल प्रशासन नोटिस जारी कर रहा है.

उपनल कर्मचारियों ने अस्पताल के खिलाफ खोला मोर्चा.

प्रदर्शन के दौरान उपनल कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 3 महीनों से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन छोटी-छोटी बातों पर उपनल कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर रहा है. उपनल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद उपनल कर्मचारियों से अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन अंतिम संस्कार में गए कर्मचारियों को क्वारंटाइन नहीं कर रहें हैं. वहीं, उपनल कर्मचारियों को छुट्टी लेने पर अस्पताल प्रशासन उनसे नोटिस देकर जवाब तलब कर रहा है.

पढ़ें: बॉर्डर पर सेना के 'तीसरी आंख' हैं चरवाहे, जानिए कैसे परेशान करते हैं चीनी सैनिक

ऐसे में उपनल कर्मचारी खुद और अपने परिवार के जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. उपनल कर्मचारियों का कहना है कि वे नियमित कर्मचारी से अधिक काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उचित वेतन नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. कर्मचारियों ने मांग की है कि अस्पताल प्रशासन उनको नियमितीकरण करें और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.