हल्द्वानी: विधायक के बाद अब उत्तर प्रदेश के सांसद ने भी उत्तराखंड पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. यूपी के आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने नैनीताल और उधम सिंह नगर पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है. पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि नैनीताल और उधम सिंह जनपद की पुलिस वाहनों से ओवरलोडिंग और अवैध खनन का खूब कारोबार करा रही है. उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा तक जमकर अवैध वसूली की जा रही है. दोनों जिलों की पुलिस महीना लेकर ओवरलोडिंग उपखनिज का परिवहन करा रही है.
पढ़ें- ये क्या! जिनकी सरकार गिराने को लगाया था ऐड़ी-चोटी का बल, उन्हीं हरीश रावत को 'बड़ा भाई' बोले हरक
सांसद का आरोप है कि इसके लिए बकायदा पुलिस चेक पोस्ट पर महीना लिया जाता है. जिसके एवज में पुलिस उनको बेधड़क ओवरलोडिंग और अवैध खनन का कारोबार करने की छूट दे रखी है. जिसके चलते उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पर भी इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सड़कें भी खराब हो रही है और अवैध खनन का कारोबार खूब फल फूल रहा है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा से बीजेपी विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पीएमओ समेत प्रदेश के तमाम अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था. उन्होंने भी लालकुआं समेत नैनीताल व उधम सिंह नगर में कई थानों की पुलिस पर वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाया था.
पढ़ें- भू-माफिया ने सरकारी जमीन पर की प्लॉटिंग, प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
विधायक ने अपने आरोपों ने कहा था कि चेकिंग के नाम उत्तराखंड पुलिस अवैध वसूली करती है. ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जिस तरह से यूपी के विधायक और सांसद ने उत्तराखंड पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. उससे एक बार फिर मित्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.