हल्द्वानी: लालकुआं जीआरपी पुलिस ने लालकुआं- हल्दी रोड रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात शव को बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जीआरपी काठगोदाम इंचार्ज नरेश कोहली ने बताया कि लालकुआं-हल्दी रोड रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़े होने की सूचना ट्रेन चालक द्वारा दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की. लेकिन शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
पढ़ें-उत्तरकाशी: महिला वनकर्मी से अभद्रता करने पर वन दारोगा निलंबित
मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. प्रथम दृष्टया में प्रतीत हो रहा है कि देर रात या सुबह आने वाली ट्रेन से युवक की कटकर मौत हुई होगी.शव को लालकुआं रेलवे स्टेशन लाया गया है. जहां पंचनामा भरकर शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है मृतक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए हैं.