ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस डेली चलाने की मांग

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) को लिखे गए पत्र में अजय भट्ट ने कहा है कि नैनीताल में प्रदेश का उच्च न्यायालय होने के चलते रोजाना हजारों लोग नैनीताल वह देहरादून आते जाते रहते हैं. राज्य की राजधानी देहरादून होने के चलते कुमाऊं से भी बड़ी संख्या में लोग देहरादून विभिन्न कार्यों के लिए जाते हैं और वर्तमान में काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस (Kathgodam-Dehradun Link Express) केवल सप्ताह में 3 दिन चलती है. लिहाजा, इसे डेली चलाया जाए.

http://10.10.50.75//uttarakhand/22-April-2022/uknai04uk10007_22042022191203_2204f_1650634923_785.jpg
http://10.10.50.75//uttarakhand/22-April-2022/uknai04uk10007_22042022191203_2204f_1650634923_785.jpg
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 7:44 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense and Tourism Ajay Bhatt) ने काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस (Kathgodam-Dehradun Link Express)को पूरे सप्ताह रोजाना संचालित किए जाने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने काठगोदाम से देहरादून चलने वाली काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस को पूरे सप्ताह चलाने का आग्रह किया है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) को लिखे गए पत्र में अजय भट्ट ने कहा है कि नैनीताल में प्रदेश का उच्च न्यायालय होने के चलते रोजाना हजारों लोग नैनीताल वह देहरादून आते जाते रहते हैं. राज्य की राजधानी देहरादून होने के चलते कुमाऊं से भी बड़ी संख्या में लोग देहरादून विभिन्न कार्यों के लिए जाते हैं और वर्तमान में काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस (Kathgodam-Dehradun Link Express) केवल सप्ताह में 3 दिन चलती है. लिहाजा, जरूरतमंद लोगों को देहरादून से नैनीताल आने जाने में रोजाना ट्रेन संचालित न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण अन्य महंगे संसाधनों से लोग अपना कार्य नहीं निपटा पाते. ऐसे में यह ट्रेन रोजाना संचालित होनी आवश्यक है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बिजली कटौती पर भड़के CM धामी, अधिकारियों से मांगा जवाब

अजय भट्ट ने यह भी कहा कि वर्तमान में चारधाम यात्रा प्रारंभ होने के कारण कुमाऊं रीजन एवं नेपाल तक के यात्री हरिद्वार तक की ट्रेन से पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करते हैं. यह ट्रेन सिर्फ 3 दिन चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होती है. लिहाजा, जन भावनाओं के अनुरूप तत्काल काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस ट्रेन को पूरे हफ्ते पूर्व की तरह चलाने के दिशा निर्देश जारी करें ताकि आम जनता को आने जाने में कोई परेशानी ना हो.

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense and Tourism Ajay Bhatt) ने काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस (Kathgodam-Dehradun Link Express)को पूरे सप्ताह रोजाना संचालित किए जाने को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने काठगोदाम से देहरादून चलने वाली काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस को पूरे सप्ताह चलाने का आग्रह किया है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) को लिखे गए पत्र में अजय भट्ट ने कहा है कि नैनीताल में प्रदेश का उच्च न्यायालय होने के चलते रोजाना हजारों लोग नैनीताल वह देहरादून आते जाते रहते हैं. राज्य की राजधानी देहरादून होने के चलते कुमाऊं से भी बड़ी संख्या में लोग देहरादून विभिन्न कार्यों के लिए जाते हैं और वर्तमान में काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस (Kathgodam-Dehradun Link Express) केवल सप्ताह में 3 दिन चलती है. लिहाजा, जरूरतमंद लोगों को देहरादून से नैनीताल आने जाने में रोजाना ट्रेन संचालित न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण अन्य महंगे संसाधनों से लोग अपना कार्य नहीं निपटा पाते. ऐसे में यह ट्रेन रोजाना संचालित होनी आवश्यक है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बिजली कटौती पर भड़के CM धामी, अधिकारियों से मांगा जवाब

अजय भट्ट ने यह भी कहा कि वर्तमान में चारधाम यात्रा प्रारंभ होने के कारण कुमाऊं रीजन एवं नेपाल तक के यात्री हरिद्वार तक की ट्रेन से पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करते हैं. यह ट्रेन सिर्फ 3 दिन चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी होती है. लिहाजा, जन भावनाओं के अनुरूप तत्काल काठगोदाम-देहरादून लिंक एक्सप्रेस ट्रेन को पूरे हफ्ते पूर्व की तरह चलाने के दिशा निर्देश जारी करें ताकि आम जनता को आने जाने में कोई परेशानी ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.