रामनगर: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट आज रामनगर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा 2022 में भाजपा उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. साथ ही उन्होंने हरीश रावत के बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा हरीश रावत 2022 को लेकर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं.
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हरदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरीश रावत मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा हार जीत तो लगा रहता है. उन्होंने कहा 2022 में भाजपा की उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
हरीश रावत ने क्या कहा था: बता दें एक हफ्ते पहले ही राननगर पहुंचे हरीश रावत ने बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था जैसे हिमाचल में जनता ने भाजपा को चांटे मारे हैं. हिमाचल में भाजपा 4 सीटें बुरी तरह हारी है. उन्होंने कहा हिमाचल की जनता ने हिंदुस्तान की तरफ से भाजपा को महंगाई के खिलाफ चांटा मारा है. हरीश रावत ने कहा था कि 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा को बुरी तरीके से पराजित करने का समय है. जिसके बाद हिंदुस्तान को महंगाई से मुक्ति मिलने का रास्ता निकल आएगा. हरीश रावत के इस बयान पर आज अजय भट्ट ने पलटवार किया.