नैनीताल: ठंडी सड़क के पास नैनी झील में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर मोर्चरी में भिजवा दिया. साथ ही युवक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.
बता दें ठंडी सड़क स्थित गधेरा के पास अज्ञात युवक का शव नैनी झील में मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने झील में शव होने की सूचना तल्लीलाल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस और जल पुलिस के सहयोग से शव को झील से बाहर निकाला. जानकारी देते हुए तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया शनिवार शाम स्थानीय लोगों ने शव झील में उतराता देखा. जिसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बोट के माध्यम से झील से बाहर निकला. जिसके बाद शव के शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली.
रोहिताश सिंह सागर ने बताया युवक की उम्र तकरीबन 35 साल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है. साथ ही शव की शिनाख्त के लिए आस-पास के पुलिस को सूचना दी गई है. झील में युवक का शौक मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की मौके पर भी लग गई. इसके बाद तल्लीलाल पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शोक को मोर्चरी में रख दिया है.