ETV Bharat / state

प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी UKD, केंद्रीय अध्यक्ष ऐरी का ऐलान

2022 विधानसभा चुनाव के लिए यूकेडी ने भी कमर कस ली है. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने ऐलान किया है कि पार्टी प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 5:03 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहा है. इसी सिलसिले में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी (Kashi Singh Airi) बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी यूकेडी ने प्रदेश में जनमत बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत हल्द्वानी पहुंचे यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कार्यकर्ताओं संग बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल, जंगल, जमीन और उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को लेकर उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर यूकेडी चुनाव लड़ेगी. काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जनता की मांग पर उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर चुनावी मोड पर जाने की तैयारी कर रही है.

प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी UKD

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले उत्तराखंड में हुआ राष्ट्र निर्माण पार्टी का पदार्पण

काशी सिंह ऐरी के मुताबिक संगठन से लेकर बूथ तक कैसे-कैसे काम करना है, इस पर यूकेडी अपनी तैयारी कर रही है. जनहित और विकास के मुद्दों को लेकर जनता में कैसे विश्वास जगाना है, इसको लेकर भी यूकेडी जल्द से जल्द पार्टी संगठन का विस्तार करने की योजना बना रही है.

काशी सिंह ऐरी ने कहा के जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड राज्य बनाया गया था, वो आज तक पूरे नहीं हुए. उत्तराखंड की जनता इन दोनों पार्टियों को माफ नहीं करेगी, क्योंकि दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है.

हल्द्वानीः उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहा है. इसी सिलसिले में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी (Kashi Singh Airi) बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी यूकेडी ने प्रदेश में जनमत बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत हल्द्वानी पहुंचे यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कार्यकर्ताओं संग बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जल, जंगल, जमीन और उत्तराखंड के तमाम मुद्दों को लेकर उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर यूकेडी चुनाव लड़ेगी. काशी सिंह ऐरी ने कहा कि जनता की मांग पर उत्तराखंड क्रांति दल एक बार फिर चुनावी मोड पर जाने की तैयारी कर रही है.

प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी UKD

ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले उत्तराखंड में हुआ राष्ट्र निर्माण पार्टी का पदार्पण

काशी सिंह ऐरी के मुताबिक संगठन से लेकर बूथ तक कैसे-कैसे काम करना है, इस पर यूकेडी अपनी तैयारी कर रही है. जनहित और विकास के मुद्दों को लेकर जनता में कैसे विश्वास जगाना है, इसको लेकर भी यूकेडी जल्द से जल्द पार्टी संगठन का विस्तार करने की योजना बना रही है.

काशी सिंह ऐरी ने कहा के जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड राज्य बनाया गया था, वो आज तक पूरे नहीं हुए. उत्तराखंड की जनता इन दोनों पार्टियों को माफ नहीं करेगी, क्योंकि दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.