हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी स्थित आईजी कैंप कार्यालय में तैनात एक सिपाही के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सिपाही ने पहले जहर खाया उसके बाद हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि सिपाही का नाम पुष्कर बिष्ट है, जो अल्मोड़ा का रहने वाला है. जिसकी तैनाती हल्द्वानी के आईजी कैंप कार्यालय में थी. वहीं सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना साथियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस को सिपाही का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला. पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: विकास कार्यों के लिए CM ने दी करोड़ों की सौगात, 3 वर्ष होगा विधि आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल
बताया जा रहा है कि सिपाही पुष्कर बिष्ट का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा रहा था. जिसके चलते उसने तनाव में आकर मौत को गले लगा लिया. वरिष्ठ कोतवाली उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और सिपाही द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.