कोटद्वार: विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार में आई भीषण आपदा से प्रभावित लोगों के कुशल व स्वास्थ्य की कामना के लिए बाबा सिद्ध बली धाम में पूजा अर्चना की है. कोटद्वार विधानसभा में जुलाई से लगातार भारी बारिश व बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे कई घर बह गए हैं. साथ ही सैकड़ों घरों में नदी का पानी भरने से लोगों को भारी आर्थिक हानि हुई है.
खाद्यान्न सामग्री वितरित कर लोगों की ऋतु खंडूड़ी कर रही मदद: बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकार व हंस फाउंडेशन के सहयोग से खाद्यान्न सामग्री और कपड़े वितरित कर रही हैंं. इसी क्रम में वह आज पौराणिक सिद्ध पीठ बाबा सिद्ध बली धाम पहुंची, जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.
ये भी पढ़ें: सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ा मालन नदी पर बना पुल, ऋतु खंडूड़ी ने पहले ही कर दी थी 'भविष्यवाणी'
प्रदेश की खुशहाली की भी मांगी दुआ:विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोटद्वार में विगत दिनों से काफी भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में आपदा आई है. जिससे वह धरातल पर कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इसी बीच वो बाबा सिद्ध बली के दर्शन करने पहुंची और भगवान से कोटद्वार में आपदा जैसी संकट की घड़ी में सभी को सकुशल सुरक्षित बनाए रखने और सिद्धबली बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे हैं. इसके लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: कण्वाश्रम पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, चलाया स्वच्छता अभियान