ETV Bharat / state

रामनगर: कोसी नदी में फंसे युवकों का किया गया रेस्क्यू, दोनों पर दर्ज होगा मुकदमा

मछली पकड़ने कोसी पार गए दो युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गए. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की मदद से दोनों को रेस्क्यू किया.

दो युवक कोसी नदी के बहाव में फंसे
दो युवक कोसी नदी के बहाव में फंसे
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 11:07 PM IST

रामनगर: लगातार तेज बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से कोसी नदी के पार मछली पकड़ने गए दो युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए. सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ को युवकों के फंसे होने की सूचना दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

ये भी पढ़ें: घर के दरवाजे पर पहुंचा विशालकाय अजगर, गेट पर कुंडली मारकर बैठा

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मोहल्ला खताड़ी इन्दिरा कॉलोनी निवासी इमरान व शादाब दो युवक कोसी नदी में मछली पकड़ने गए थे. इसी दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे दोनों युवक नदी के बीच बने टापू पर फंस गए. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों का रेस्क्यू किया.

नदी में फंसे युवकों का किया गया रेस्क्यू

पुलिस क्षेत्राधिकारी भाकुनी के मुताबिक मछली पकड़ने के लिए तीन युवक गए थे, जिसमें से एक युवक तो नदी का जलस्तर बढ़ के कारण पहले ही बाहर आ गया था, जबकि दोनों वहीं फंस गए थे. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोनों का रेस्क्यू किया गया. दोनों युवकों का मेडिकल कराया गया है. कोतवाली में उनके परिजनों को बुलाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

रामनगर: लगातार तेज बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से कोसी नदी के पार मछली पकड़ने गए दो युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए. सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एसडीआरएफ को युवकों के फंसे होने की सूचना दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

ये भी पढ़ें: घर के दरवाजे पर पहुंचा विशालकाय अजगर, गेट पर कुंडली मारकर बैठा

पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मोहल्ला खताड़ी इन्दिरा कॉलोनी निवासी इमरान व शादाब दो युवक कोसी नदी में मछली पकड़ने गए थे. इसी दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे दोनों युवक नदी के बीच बने टापू पर फंस गए. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों का रेस्क्यू किया.

नदी में फंसे युवकों का किया गया रेस्क्यू

पुलिस क्षेत्राधिकारी भाकुनी के मुताबिक मछली पकड़ने के लिए तीन युवक गए थे, जिसमें से एक युवक तो नदी का जलस्तर बढ़ के कारण पहले ही बाहर आ गया था, जबकि दोनों वहीं फंस गए थे. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोनों का रेस्क्यू किया गया. दोनों युवकों का मेडिकल कराया गया है. कोतवाली में उनके परिजनों को बुलाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.