हल्द्वानी: नैनीताल के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों ने घर में पंखे से लटककर जान दे दी. दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले दोनों युवक मानसिक रूप से बीमार थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि पहला मामला गौलापार के देवलतल्ला कुंवरपुर का है. जहां किराए में रहने वाले यूपी के बिजनौर जिले के रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने घर में ही फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार के साथ रहता था और मानसिक रूप से परेशान था. वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः धर्म छिपाकर की शादी, युवती का दो बार कराया गर्भपात, अब साथ रखने से किया इनकार
दूसरा मामला दमुआढुंगाका है, जहां 24 वर्षीय अजय कुमार नाम के एक युवक ने घर में पंखे से लटककर जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और बीएससी की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने दोनों मामलों में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.