कालाढूंगी: नगर में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए 9 करोड़ 75 लाख की लागत से 2 नलकूप लगाए जा रहे हैं. कार्य पूरा होने के बाद कालाढूंगी वासियों को आगामी 50 सालों तक पानी की किल्लत से निजात मिल जाएगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि 9 करोड़ 75 लाख की लागत से 2 नलकूप लगाए जा रहे हैं. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कालाढूंगी नगर और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 50 वर्षों तक पानी की किल्लत नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार ने जनता को लूटने का किया काम
बता दें कि कालाढूंगी नगर और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लंबे समय से पेयजल को लेकर कई दिक्कतों का सामना करते रहें हैं. वहीं अब क्षेत्र में दो नलकूपों का निर्माण किए जाने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी. क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है.