ETV Bharat / state

रंग लाई 'पहल' एक उम्मीद योजना, रामनगर के बच्चों ने मेरिट में बनाई जगह

रामनगर में एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज शिक्षक डॉ प्रभाकर पांडे पहल एक उम्मीद योजना चलाते हैं. जिसका असर देखने को मिल रहा है. एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के आर्ट साइट के 2 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. अल्तमश नाम के छात्र ने 12वीं में आर्ट विषय में 6वी रैंक और राहुल फर्त्याल ने मेरिट में 14वां स्थान हासिल किया है.

author img

By

Published : May 26, 2023, 8:18 PM IST

Etv Bharat
रंग लाई 'पहल' एक उम्मीद योजना

रामनगर: क्षेत्र में पहल एक उम्मीद योजना बनाकर परीक्षाओं से पहले घर-घर जाकर बच्चों और अभिभावकों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाले शिक्षक डॉ प्रभाकर पांडे की मेहनत रंग लाई है. दरअसल एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के आर्ट साइट के 2 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. 12वीं में आर्ट साइट के छात्र अल्तमश ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि छोई निवासी राहुल फर्त्याल ने प्रदेश की मेरिट में 14वां पाया है.

परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पढ़ाई के प्रति किया जागरूक : रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रभाकर पांडे ने एक योजना का शुभारंभ किया था. जिसको पहल एक उम्मीद का नाम दिया गया था. जिसके तहत प्रभाकर पांडे ने आर्ट साइट के छात्र छात्राओं के घर-घर जाकर उनको और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक किया. साथ ही उनके विषयों को लेकर संदेह भी दूर किया था. उनकी इस मुहिम की पूरे क्षेत्र में सराहना भी की गई थी.

अल्तमश के पिता ने प्रभाकर पांडे का जताया आभार: पूरे प्रदेश में 6वें स्थान पर आने वाले रामनगर खताड़ी निवासी 12वीं आर्ट साइट के छात्र अल्तमश ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अल्तमश ने अपनी सफलता का श्रेय क्लास टीचर डॉ प्रभारकर पांडे, माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. अल्तमश ने बताया कि पांडे सर ने एक योजना पहल एक उम्मीद बनाकर परीक्षाओं से पहले हमारे घरों में आकर हमारे डाउट क्लियर किए और फिर परिवार को भी हमें पढ़ाने के लिए प्रेरित किया. अल्तमश के पिता फिरोज खान ने बेटे की कामयाबी के लिए प्रभाकर पांडे का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर ऐसे शिक्षक और भी हो जाएं, तो मेरिट में अल्तमश जैसे कई बच्चे आ जाएंगे.
है.

घर-घर जाकर प्रभाकर पांडे ने डाउट किए क्लियर: प्रदेश की मेरिट में 14वां स्थान लाने वाले छोई निवासी राहुल फर्त्याल ने बताया कि मेरी इस कामयाबी का श्रेय माता पिता और क्लास टीचर डॉ प्रभाकर पांडे को जाता है, जिन्होंने स्कूल में पढ़ाने के साथ ही घर-घर जाकर हमारे डाउट क्लियर किए और हमें प्रेरित किया. जिसका परिणाम आज सबके सामने है. वहीं, एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रभारकर पांडे ने बताया कि मेरिट लिस्ट में आने के बाद बच्चों ने पहल एक उम्मीद योजना का लक्ष्य पूरा किया है. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य अभिभावक और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना ही है.

एक ही स्कूल के 4 छात्रों ने लहराया परचम: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कण्डीसौड़ छाम के चार छात्र छात्राओं ने पहला, तीसरा, दसवां और पन्द्रहवां स्थान हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर आज शुक्रवार को प्रभारी थाना निरीक्षक (SHO) प्रदीप पंत ने स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं को अध्ययन साम्रगी भेंट कर हौंसला बढ़ाया. साथ ही भविष्य की तैयारियों को लेकर बताया कि अपनी प्रतिभा को सफल बनाने के लिए अपने अंदर की प्रतिभा का पलायन न होने दें. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 की वरीयता सूची में सुशांत चन्द्रवंशी ने पहला, शिल्पी बिष्ट ने तीसरा, दसवां स्थान आस्था और 15वें स्थान पर स्मृति ने कब्जा किया है.

SHO ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र के बारे में दी जानकारी: SHO प्रदीप पंत की इस पहल पर छात्र छात्राओं ने खुशी जताते हुए कहा कि SHO सर ने हमें शिक्षा के क्षेत्र में कैसा आगे बढ़ना है और किन-किन बातों पर ध्यान देना है. इसकी जानकारी दी. वहीं, SHO प्रदीप पंत ने समाज में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ चिंता जताई और कहा कि आज समाज में नशा लगातार पांव पसार रहा है. जिसकी चपेट में स्कूल जाने वाले छात्र आ रहे हैं.

परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों को
परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों को उपहार देते हुए SHO

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड में इन छात्रों ने भी दिखाया दम, लगन-कठिन परिश्रम से हासिल की सफलता, सीएम धामी ने दी बधाई

रामनगर: क्षेत्र में पहल एक उम्मीद योजना बनाकर परीक्षाओं से पहले घर-घर जाकर बच्चों और अभिभावकों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाले शिक्षक डॉ प्रभाकर पांडे की मेहनत रंग लाई है. दरअसल एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के आर्ट साइट के 2 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है. 12वीं में आर्ट साइट के छात्र अल्तमश ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि छोई निवासी राहुल फर्त्याल ने प्रदेश की मेरिट में 14वां पाया है.

परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पढ़ाई के प्रति किया जागरूक : रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रभाकर पांडे ने एक योजना का शुभारंभ किया था. जिसको पहल एक उम्मीद का नाम दिया गया था. जिसके तहत प्रभाकर पांडे ने आर्ट साइट के छात्र छात्राओं के घर-घर जाकर उनको और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक किया. साथ ही उनके विषयों को लेकर संदेह भी दूर किया था. उनकी इस मुहिम की पूरे क्षेत्र में सराहना भी की गई थी.

अल्तमश के पिता ने प्रभाकर पांडे का जताया आभार: पूरे प्रदेश में 6वें स्थान पर आने वाले रामनगर खताड़ी निवासी 12वीं आर्ट साइट के छात्र अल्तमश ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. अल्तमश ने अपनी सफलता का श्रेय क्लास टीचर डॉ प्रभारकर पांडे, माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. अल्तमश ने बताया कि पांडे सर ने एक योजना पहल एक उम्मीद बनाकर परीक्षाओं से पहले हमारे घरों में आकर हमारे डाउट क्लियर किए और फिर परिवार को भी हमें पढ़ाने के लिए प्रेरित किया. अल्तमश के पिता फिरोज खान ने बेटे की कामयाबी के लिए प्रभाकर पांडे का आभार व्यक्त किया और कहा कि अगर ऐसे शिक्षक और भी हो जाएं, तो मेरिट में अल्तमश जैसे कई बच्चे आ जाएंगे.
है.

घर-घर जाकर प्रभाकर पांडे ने डाउट किए क्लियर: प्रदेश की मेरिट में 14वां स्थान लाने वाले छोई निवासी राहुल फर्त्याल ने बताया कि मेरी इस कामयाबी का श्रेय माता पिता और क्लास टीचर डॉ प्रभाकर पांडे को जाता है, जिन्होंने स्कूल में पढ़ाने के साथ ही घर-घर जाकर हमारे डाउट क्लियर किए और हमें प्रेरित किया. जिसका परिणाम आज सबके सामने है. वहीं, एमपी हिन्दू इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रभारकर पांडे ने बताया कि मेरिट लिस्ट में आने के बाद बच्चों ने पहल एक उम्मीद योजना का लक्ष्य पूरा किया है. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य अभिभावक और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना ही है.

एक ही स्कूल के 4 छात्रों ने लहराया परचम: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कण्डीसौड़ छाम के चार छात्र छात्राओं ने पहला, तीसरा, दसवां और पन्द्रहवां स्थान हासिल करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर आज शुक्रवार को प्रभारी थाना निरीक्षक (SHO) प्रदीप पंत ने स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं को अध्ययन साम्रगी भेंट कर हौंसला बढ़ाया. साथ ही भविष्य की तैयारियों को लेकर बताया कि अपनी प्रतिभा को सफल बनाने के लिए अपने अंदर की प्रतिभा का पलायन न होने दें. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 की वरीयता सूची में सुशांत चन्द्रवंशी ने पहला, शिल्पी बिष्ट ने तीसरा, दसवां स्थान आस्था और 15वें स्थान पर स्मृति ने कब्जा किया है.

SHO ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र के बारे में दी जानकारी: SHO प्रदीप पंत की इस पहल पर छात्र छात्राओं ने खुशी जताते हुए कहा कि SHO सर ने हमें शिक्षा के क्षेत्र में कैसा आगे बढ़ना है और किन-किन बातों पर ध्यान देना है. इसकी जानकारी दी. वहीं, SHO प्रदीप पंत ने समाज में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ चिंता जताई और कहा कि आज समाज में नशा लगातार पांव पसार रहा है. जिसकी चपेट में स्कूल जाने वाले छात्र आ रहे हैं.

परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों को
परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों को उपहार देते हुए SHO

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड में इन छात्रों ने भी दिखाया दम, लगन-कठिन परिश्रम से हासिल की सफलता, सीएम धामी ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.