रामनगर: पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ रही है. इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने हल्दुआ बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान रामनगर से हल्दुआ की तरफ आती एक बिना नंबर की बाइक को रोकना. तलाशी में बाइक में सवार युवक के पास से 35.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा पर हमले की सीएम त्रिवेंद्र ने की निंदा, कहा- बंगाल की जनता देगी जवाब
युवक रामनगर के कादरी मस्जिद गुल्लरघाटी का निवासी है. एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि काफी लंबे समय से स्मैक, चरस और अवैध शराब की खरीद-फरोख्त की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसी क्रम में दो युवकों को स्मैक के साथ पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है.