हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से एक किलो से अधिक चरस बरामद की गई. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों तस्कर चरस को स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को सप्लाई करने का काम करते थे.
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक स्कूटी को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो दो आरोपियों के पास से बैग में 1 किलो 24 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया उनका नाम दिनेश चंद्र और महेश चंद्र जोशी हैं जो हल्द्वानी के रहने वाले हैं. ये दोनों पहाड़ों से चरस लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का काम करते थे.
पढ़ें- बंशीधर भगत बने प्रोटेम स्पीकर, पांचवीं विधानसभा में विधायकों को दिलाएंगे शपथ
कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.