हल्द्वानी: कोरोना काल में भी प्रदेश में नशा तस्कर सक्रिय हैं. हल्दुचौड़ पुलिस चौकी ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को दबोचा है और उनके पास से पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक बरामद की है. बरामद की गई स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर यूपी से स्मैक लाकर क्षेत्र में बेचने का काम करते थे.
पुलिस चौकी प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त हल्दुचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों स्मैक तस्कर काफी दिनों से आसपास के क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम विनोद नेगी उर्फ बंटी और करन भट्ट हैं, जो गोविंदपुरम के रहने वाले हैं.
पढ़ें- 2022 चुनावी दंगल से पहले गिले शिकवे हुए दूर, साथ चलने को 'दिग्गज' मजबूर
बताया जा रहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर यहां बेचते थे. पुलिस को इन दोनों स्मैक तस्करों की काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र से कच्ची शराब के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 115 पाउच कच्ची शराब बरामद की है.