ETV Bharat / state

नैनीतालः कार सवार महिला ने बुजुर्ग समेत दो को रौंदा, हायर सेंटर रेफर - सड़क हादसे में दो लोगों घायल

इस मामले में पुलिस को अभीतक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. वहीं बुजुर्ग को गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है.

Nainital news
Nainital news
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:55 PM IST

नैनीताल: मल्लीताल इलाके में गुरुवार को तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग और एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नैतीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया है.

पढ़ें- कृषि कानूनों को लेकर मंत्री अरविंद पांडे का विरोध, कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के पांव में फ्रैक्टर आने के साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर भी गहरी चोट आई है. जबकि हादसे में घायल हुए युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. कार एक महिला चला रही थी. महिला ने पुलिस को बताया कि सड़क किनारे कुछ गाड़ियां नो पार्किंग जोन में बेतरतीब ढंग से खड़ी थी. जिसकी वजह से मार्ग काफी संकरा था, तभी घबराहट में ब्रेक लगाने के बचाए उसके पैर से एक्सिलेटर दब गया, जिस वजह से बुजुर्ग उनकी कार के नीचे आ गए.

इस मामले में मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. अगर तहरीर मिलेगी तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

नैनीताल: मल्लीताल इलाके में गुरुवार को तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग और एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नैतीताल के बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया है.

पढ़ें- कृषि कानूनों को लेकर मंत्री अरविंद पांडे का विरोध, कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के पांव में फ्रैक्टर आने के साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर भी गहरी चोट आई है. जबकि हादसे में घायल हुए युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. कार एक महिला चला रही थी. महिला ने पुलिस को बताया कि सड़क किनारे कुछ गाड़ियां नो पार्किंग जोन में बेतरतीब ढंग से खड़ी थी. जिसकी वजह से मार्ग काफी संकरा था, तभी घबराहट में ब्रेक लगाने के बचाए उसके पैर से एक्सिलेटर दब गया, जिस वजह से बुजुर्ग उनकी कार के नीचे आ गए.

इस मामले में मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. अगर तहरीर मिलेगी तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.