हल्द्वानीः होली के दिन अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवती और युवक की मौत हो गई. जबकि, पांच लोग घायल भी हुए हैं. उधर, देवलचौड़ सेंट लॉरेंस स्कूल के पास हुए हादसे में इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, इनोवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, स्कूटी सवार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं.
दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौतः मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुआगंजा स्थित रिलायंस मॉल के पास दो कारों में भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत पर ही जान चली गई. इसके अलावा इस कार भिड़ंत में 3 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.
अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौतः दूसरी घटना हीरानगर केवीएम स्कूल के पास हुआ है. जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवती की जान चली गई. जबकि, दूसरी युवती जख्मी हो गई. मृतक युवती का नाम हर्षिता वर्मा (उम्र 22 वर्ष) था. बताया जा रहा है कि केवीएम स्कूल के पास दूसरी दिशा से आ रही सफारी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी थी.
ये भी पढ़ेंः Roorkee Road Accident: होली पर पसरा मातम, अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
हादसे में घायल लवी जोशी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जिसे अभी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ था. अब पुलिस फरार अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. पुलिस की मानें तो सीसीटीवी फुटेज में वाहन कैद हुआ है. पुलिस ने चालक को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
स्कूटी सवार टक्कर मारकर फरारः उधर, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्कूटी सवार ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. घायल व्यक्ति की हालत नाजुक है. घायल को स्थानीय लोगों ने सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है. अब पुलिस आरोपी स्कूटी चालक को खोज रही है.