रामनगर: शुक्रवार दोपहर रामनगर शहर में दिनदहाड़े गोली चलन से हड़कंप मच गया. दिनदहाड़े गोली चलने के बाद रामनगर पुलिस के सुरक्षा दावों की भी पूरी तरह पोल खुल गई है. दोपहर शहीद भगत सिंह चौक भवानीगंज में अचानक वहां मौजूद लोगों ने गोली की आवाज सुनी. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.
भवानीगंज में ग्राम पूछड़ी निवासी दीपक व भवानीगंज निवासी चंदन सिंह चौराहे पर खड़े हुए थे. इसी बीच उनका काशीपुर आवास विकास सुभाष नगर निवासी शैलेंद्र नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तभी अचानक शैलेंद्र सिंह ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी. गोली दीपक व चंदन सिंह के हाथ और कंधे में गोली लगी. जिससे दोनों घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद नाराज भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा.
पढ़ें- कृषि कानून की वापसी पर बोले हरीश रावत, सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका
घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शैलेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया. वहीं, दोनों घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. मामले में आरोपी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि वह भवानीगंज में कुलचे खा रहा था. इसी बीच दोनों युवक गाली गलौज करने लगे. उसके मना करने के बाद भी दोनों नहीं माने. दोनों युवकों ने उसका कॉलर पकड़ लिया. साथ ही वे फससे लाइसेंसी रिवॉल्वर जबरन छीनने लगे. इसी बीच अचानक गोली चल गई.
पढ़ें- हरीश रावत को 'आहत' किशोर की चिट्ठी, कहा- थोड़ा सम्मान रखते, कांग्रेस को स्थापित करने में मेरा भी हाथ
आरोपी का कहना है कि गोली कैसे चली यह उसे भी नहीं पता. वहीं, मामले में कोतवाली के एसएसआई मुनव्वर हुसैन का कहना है कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की एक टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है. मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.